नई दिल्ली। दिल्ली के उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने केंद्र पर आरोप लगाया है कि चीन के राष्ट्रपति को झूला झुलाकर देश में मौत का सामान आयात किया जा रहा है।
छठी विधान सभा का चौथा सत्र शुरू होने पर सोमवार को चर्चा के दौरान दिल्ली के उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने कहा कि केंद्र की मोदी सरकार मांझा माफिया से मिलकर देश में कई लोगों की मौतों के लिए जिम्मेदार चीनी मांझे का आयात कर रही है।
उन्होंने दावा किया कि यदि दिल्ली में चीनी मांझे पर बैन भी लगा दिया जाए तो भी पड़ोसी राज्यों में यह मांझा उपलब्ध रहेगा और इस बैन का कोई फायदा नहीं मिल पाएगा।
मनीष सिसोदिया ने सोमवार को दिल्ली विधानसभा में कहा कि केंद्र सरकार को चीन से आयात किये सारे मांझे को वापस भेज देना चाहिए या समुद्र में फेंक कर नष्ट कर देना चाहिए।
उन्होंने विधानसभा में नेता विपक्ष विजेंद्र गुप्ता से कहा कि केंद्र सरकार चीनी मांझे पर बैन क्यों नहीं लगा रही हैं? क्या केंद्र ने मांझा माफिया से कोई डील की है?
इसके अलावा विधानसभा सत्र में गोपाल राय ने न्यूनतम मजदूरी को बढ़ाने वाले फैसले पर जवाब दिया।