Warning: Undefined variable $td_post_theme_settings in /www/wwwroot/sabguru/sabguru.com/news/wp-content/themes/Newspaper/functions.php on line 54
manish sisodia says amanatullahs resignation will not be accepted because it is their family matter
Home Breaking अमानतुल्लाह का इस्तीफा स्वीकार नहीं : मनीष सिसोदिया

अमानतुल्लाह का इस्तीफा स्वीकार नहीं : मनीष सिसोदिया

0
अमानतुल्लाह का इस्तीफा स्वीकार नहीं : मनीष सिसोदिया
manish sisodia says amanatullahs resignation will not be accepted because it is their family matter
manish sisodia says amanatullahs resignation will not be accepted because it is their family matter
manish sisodia says amanatullahs resignation will not be accepted because it is their family matter

नई दिल्ली। दिल्ली सरकार ने आप विधायक अमानतुल्लाह खान के वक़्फ़ बोर्ड और हज कमेटी से जुड़े पदों से दिए इस्तीफे को अस्वीकार कर दिया है।

दिल्ली के उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने रविवार को आप विधायक अमानतुल्ला के इस्तीफे पर कहा कि आम आदमी पार्टी शिकायतों की आंतरिक जांच करती है। यह उनके परिवार का विवाद है जो 6 साल पुराना मामला है।

अमानतुल्लाह ईमानदारी से वक्फ बोर्ड की जमीनों के घोटालों को उजागर कर रहे हैं। पार्टी अमानतुल्लाह का इस्तीफा स्वीकार नहीं करेगी।

उल्लेखनीय है कि ओखला से विधायक और वक़्फ़ बोर्ड के अध्यक्ष अमानतुल्लाह खान ने शनिवार को दिल्ली सरकार से जुड़े सभी पदों से इस्तीफा दे दिया था। वक़्फ़ बोर्ड का अध्यक्ष बनाए जाने के बाद से ही उनपर भ्रष्टाचार संबंधित गम्भीर आरोप लगने शुरू हो गए थे।

अमानतुल्लाह खान ने दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को एक पत्र लिखकर कहा था कि वक़्फ़ बोर्ड के अध्यक्ष बनने के बाद मैंने पुरानी सरकार के कई घोटलों का खुलासा किया।

कुछ लोगों को मेरी ईमानदारी और सेवा-भाव पसंद नहीं आया इसलिए में सरकार की दी हुई सभी जिम्मेदारियों से मुक्त होना चाहता हूं और सभी पदों से इस्तीफा देता रहा हूं।

इससे पहले भ्रष्टाचार निरोधक शाखा (एसीबी) ने वक़्फ़ बोर्ड के अध्यक्ष और ओखला से विधायक अमानतुल्लाह खान द्वारा कथितरूप से की गई गैरकानूनी नियुक्ति को लेकर गुरुवार को उनके कार्य़ालय पर छापा मारा था।

एसीबी के छापे को अमानतुल्लाह ने काम में हस्तक्षेप करार देते हुए उपराज्यपाल नजीब जंग उन्हें परेशान करने का आरोप लगाया था। आप विधायक अमानतुल्लाह को केजरीवाल सरकार ने मार्च में दिल्ली वक़्फ़ बोर्ड का अध्यक्ष बनाया था।

वहीं दूसरी ओर आम आदमी पार्टी विधायक अमानतुल्लाह खान के साले की पत्नी ने उन पर छेड़खानी का आरोप लगाते हुए जामिया नगर पुलिस थाना में प्राथमिकी दर्ज कराई है।

दिल्ली के शाहिन बाग इलाके की रहने वाली 32 वर्षीय शिकायतकर्ता ने आरोप लगाया है कि अमानतुल्ला उसके साथ यौन संबंध बनाने के लिए दबाव डालता था।

https://www.sabguru.com/delhi-bjp-president-satish-upadhyay-reacting-resignation-amanatullah-khan/