जयपुर। राजस्थान में आम आदमी पार्टी के प्रभारी और दिल्ली के उप-मुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया अब सप्ताह में दो दिन राजस्थान में बिताएंगे।
दिल्ली में मनीष सिसोदिया के घर पर आम आदमी पार्टी, राजस्थान की एक समीक्षा बैठक में शुक्रवार को ये फैसला लिया गया। इसके अलावा राजस्थान में पार्टी के कामकाज और प्रगति की अब साप्ताहिक समीक्षा भी की जाएगी।
बैठक में पार्टी के अब तक के कामकाज की समीक्षा की गई और भविष्य की रणनीतियों पर चर्चा हुई। आम आदमी पार्टी, राजस्थान के पांचों डिवीजन प्रभारियों ने आंकड़ों के जरिये मनीष सिसोदिया को बताया कि उनके-उनके क्षेत्र में पार्टी की क्या स्थिति है।
दिल्ली के मुख्यमंत्री और आम आदमी पार्टी संयोजक अरविंद केजरीवाल की जयपुर में हुई जनसभा के बाद पार्टी की सक्रियता बहुत तेजी से बढ़ी है। इसी क्रम में दिल्ली के उप-मुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया को राजस्थान की कमान सौंपी गई।
शुक्रवार की बैठक में आम आदमी पार्टी, राजस्थान के पांचों डिवीजन के प्रभारियों के अलावा राजस्थान के सह-प्रभारी और दिल्ली में लक्ष्मीनगर के विधायक नितिन त्यागी और छतरपुर के विधायक करतार सिंह भी मौजूद रहे।