Warning: Undefined variable $td_post_theme_settings in /www/wwwroot/sabguru/sabguru.com/news/wp-content/themes/Newspaper/functions.php on line 54
संजय दत्त संग यादगार पल बिताए : मनीषा कोइराला – Sabguru News
Home Entertainment Bollywood संजय दत्त संग यादगार पल बिताए : मनीषा कोइराला

संजय दत्त संग यादगार पल बिताए : मनीषा कोइराला

0
संजय दत्त संग यादगार पल बिताए : मनीषा कोइराला
Manisha Koirala had a 'memorable' time shooting Sanjay Dutt biopic
Manisha Koirala had a 'memorable' time shooting Sanjay Dutt biopic
Manisha Koirala had a ‘memorable’ time shooting Sanjay Dutt biopic

मुंबई। संजय दत्त की बायोपिक में दिवंगत अभिनेत्री नरगिस दत्त का किरदार निभा रही अभिनेत्री मनीषा कोइराला ने अपनी शूटिंग पूरी कर ली है और उन्होंने कहा कि इस परियोजना में काम करते हुए उन्होंने काफी यादगार समय बिताया।

मनीषा ने सोमवार को इंस्टाग्राम पर फिल्म निर्देशक राजकुमार हिरानी के साथ फिल्म के साथ एक तस्वीर साझा की। तस्वीर के कैप्शन में उन्होंने लिखा कि फिल्म की शूटिंग पूरी हुई। फिल्म करने के दौरान यादगार समय बिताया।

अभिनेता रणबीर कपूर इस फिल्म में संजय दत्त का किरदार निभा रहे हैं। इसमें परेश रावल, सुनील दत्त व दीया मिर्जा मान्यता दत्त के किरदार में नजर आएंगी।