भोपाल। मौलाना आजाद राष्ट्रीय प्रौद्योगिकी संस्थान में गुरुवार को छात्राओं ने हंगामा कर दिया। हंगामे का कारण संस्था की गाइडलाइन है, जिसमें स्कर्ट्स और शॉर्ट्स पहनने पर रोक लगाई गई है। साथ ही रात 10 बजे के बाद भी परिसर में अंदर जाने की अनुमति नहीं दी जाएगी।
यह सख्ती छात्राओं को नागवार लगी और सामूहिक रूप से गुरूवार को प्रबंधन के खिलाफ जमकर नारेबाजी की साथ ही जारी की गई गाईडलाइन का विरोध कर अपनी मांगे रखी।
कॉलेज प्रबंधन द्वारा छात्राओं को शार्ट कपड़े पहनने पर पाबंदी लगाई है, छात्राओं को परिसर, छात्रावास में मिनी स्कर्ट पहनने की अनुमति नहीं है, इसके साथ ही रात 10 बजे के बाद हॉस्टल परिसर में अंदर आने भी नहीं दिया जाएगा।
इस पर छात्राओं का कहना है कि वे महिला आयोग से शिकायत करेगी। इस मामले पर मैनिट प्रबंधन का कहना है कि माहौल न बिगड़े इसलिए यह नियम बनाया गया है। उधर, काउंसिल ऑफ वार्डन एनपी पाटीदार ने कहा कि छात्राओं की बात पर मैनेजमेंट विचार कर रहा है।