Warning: Undefined variable $td_post_theme_settings in /www/wwwroot/sabguru/sabguru.com/news/wp-content/themes/Newspaper/functions.php on line 54
27 अगस्त को ‘मन की बात’ बूथ स्तर, अजमेर बीजेपी जुटी  - Sabguru News
Home Rajasthan Ajmer 27 अगस्त को ‘मन की बात’ बूथ स्तर, अजमेर बीजेपी जुटी 

27 अगस्त को ‘मन की बात’ बूथ स्तर, अजमेर बीजेपी जुटी 

0
27 अगस्त को ‘मन की बात’ बूथ स्तर, अजमेर बीजेपी जुटी 

अजमेर। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी द्वारा प्रत्येक माह की अंतिम रविवार को आकाशवाणी व दूरर्शन पर सुबह 11 बजे होने वाला ‘मन की बात’ का प्रसारण अब अजमेर शहर में बूथ स्तर तक पहुंचेगा। 

भारतीय जनता पार्टी राष्ट्रीय व प्रदेश नेतृत्व के नए निर्देशों में पार्टी पदाधिकारियों व कार्यकर्ताओं को बूथ स्तर पर मन की बात का प्रसारण को जनता को सुनवाने की व्यवस्था करने को कहा गया है। अजमेर में बीजेपी जिलाध्यक्ष अरविन्द यादव ने इसके लिए  धर्मेश जैन को अजमेर शहर का संयोजक नियुक्त किया है।

उत्तर विधानसभा क्षेत्र के प्रभारी तुलसी सोनी एवं दक्षिण विधानसभा क्षेत्र प्रभारी कंवल प्रकाश किशनानी बनाए गए हैं।  गुरुवार को स्वामी कॉम्पलेक्स पर इस बारे में आयोजित बैठक में शहर के छह मण्डलों के लिए प्रत्येक मण्डल की तीन सदस्यीय कमेटी बनाई गईं।

आर्य मण्डल में पूर्व विधायक हरीश झामनानी, मंत्री अमृत नहारिया व मण्डल अध्यक्ष मुकेश खींची। आदर्श मण्डल में पूर्व सांसद रासासिंह रावत, उपाध्यक्ष घीसू गढवाल व मण्डल अध्यक्ष सोहन शर्मा। झलकारी बाई मण्डल पूर्व उपाध्यक्ष डॉ. प्रियशील हाड़ा, शहर मंत्री राजेश घाटे व मण्डल अध्यक्ष बलराज कच्छावा।

दाहरसेन मण्डल की जिम्मेदारी उपाध्यक्ष सोमरत्न आर्य, सीताराम शर्मा व मण्डल अध्यक्ष राजकुमार लालवानी। पृथ्वीराज मण्डल के लिए जिला महामंत्री जयकिशन पारवानी, सुरेश चारभुजा व मण्डल अध्यक्ष योगेश शर्मा। बजरंग मण्डल के लिए जिला महामंत्री रमेश सोनी, उपाध्यक्ष विकास सोनगरा व मण्डल अध्यक्ष राजेश शर्मा का जिम्मेदारी दी गई है।

समिती सदस्य रविवार 27 अगस्त को सुबह 11 बजे प्रसारण होने वाले ‘मन की बात’ को बूथ लेवल पर पहुंचाने के लिए स्थानीय पार्षद, विस्तारकों व बूथ अध्यक्षों व उस क्षेत्र में रहने वाले मण्डल, जिला व पूर्व के सभी वरिष्ठ कार्यकर्ताओं को साथ लेकर इसकी व्यवस्था चौपालों, चाय की दुकानों व सार्वजनिक स्थलों पर करेंगे।