नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने रविवार को मन की बात कार्यक्रम के माध्यम से देश में इनोवेशन को बढ़ावा देने के लिए ‘स्टार्ट अप और स्टेंड अप’ इंडिया योजना की शुरुआत की घोषणा की। उन्होंने कहा कि इस के माध्यम से देश के कोने-कोने में छुपी प्रतिभाओं को मंच प्रदान कर आगे लाया जाएगा।
प्रधानमंत्री ने अपने रेडियो कार्यक्रम के माध्यम से कहा कि युवाओं के लिए यह एक अवसर है। 16 जनवरी को सरकार ‘स्टार्ट अप और स्टेंड अप’ प्रोग्राम का एक्शन प्लान लॉच करेगी। देश के विश्वविद्यालयों को इससे लाइव जोड़ा जाएगा। उन्होंने कहा कि इनोवेशन को भारत की आवश्कताओं के अनुसार ढालना जरुरी है ताकि गरीब और मजदूर को मदद मिले।
उन्होंने कहा कि बौद्धिक संपदा कुछ शहरों तक सीमित नहीं है। देश में सभी को अवसर मिलना चाहिए । इसके लिए जनता से सुझाव आमंत्रित है।