Warning: Undefined variable $td_post_theme_settings in /www/wwwroot/sabguru/sabguru.com/news/wp-content/themes/Newspaper/functions.php on line 54
रिंग में उतरने की तैयारी कर रहे हैं मैनी पैकियाओ – Sabguru News
Home Headlines रिंग में उतरने की तैयारी कर रहे हैं मैनी पैकियाओ

रिंग में उतरने की तैयारी कर रहे हैं मैनी पैकियाओ

0
रिंग में उतरने की तैयारी कर रहे हैं मैनी पैकियाओ
manny pacquiao preparing to enter the ring again
manny pacquiao preparing to enter the ring again
manny pacquiao preparing to enter the ring again

लास एंजिलिस। फिलिपीन्स के स्टार मुक्केबाज मैनी पैकियाओ संन्यास से वापसी करते हुए इस साल अघोषित प्रतिद्वंद्वी के खिलाफ रिंग में उतरने की तैयारी कर रहे हैं।

पैकियाओ के प्रमोटर बाब आरूम ने कहा कि पूर्व वेल्टरवेट चैम्पियन पैकियाओ 29 अक्टूबर या पांच नवंबर को लास वेगास में मुख्य मुकाबले के रूप में रिंग में उतरने की योजना बना रहे हैं बशर्ते ये तारीखे फिलिपीन्स में उनके सीनेट के काम से नहीं टकराएं।

आरूम ने कहा कि मैनी वापसी करना चाहता है। समस्या यह है कि वह तभी वापसी कर सकता है अगर इसकी तारीख उसकी सीनेट की जिम्मेदारी से नहीं टकराए।