नई दिल्ली। रक्षा मंत्री मनोहर पर्रिकर ने असहिष्णुता को लेकर आमिर खान के पुराने बयान और विपक्ष के आरोपों को खारिज करते हुए कहा है कि उन्होंने किसी को नहीं धमकाया।
दसअसल पर्रिकर के बयान पर सोमवार को जमकर हंगामा हुआ विपक्ष ने उन पर आमिर खान को धमकाने का आरोप लगाया है।
राज्यसभा में कांग्रेस नेता गुलाम नबी आज़ाद ने सोमवार को मनोहर पार्रिकर पर सवाल उठाते हुए कहा कि मैं मंत्री पर्रिकर जी से पूछना चाहता हूं कि वो किस तरह का लेसन पढ़ाने की बात कर रहे हैं। पार्रिकर आमिर को किस तरह का पाढ़ पढ़ाने की बात कर रहे हैं पर्रिकर?
वहीं सपा नेता रामगोपाल यादव और सीपीएम सांसद सीताराम येचुरी ने भी इसे लेकर पर्रिकर के बयान को अस्वीकार्य बताया।
इसके के जवाब में पर्रिकर ने कहा कि आप वीडियो में देख सकते हैं कि मैंने क्या कहा है, उसके बाद ही आरोप लगाएं। मैंने किसी का नाम नहीं लिया है।
इससे पहले पर्रिकर ने जबलपुर में एक कार्यक्रम में कहा था कि जो लोग देश के खिलाफ बोलते हैं, उस बारे में एक जनमत होना चाहिए।
वहीं सुब्रमण्यन स्वामी ने भी सोमवार को अभिनेता आमिर खान पर निशाना साधा है, उन्होंने कहा कि जन्मभूमि के बारे में पता नहीं है तो उन्हें टीचर की ज्यादा जरूरत है।