जयपुर। राज्य सरकार ने आईपीएस मनोज भट्ट को राजस्थान का पुलिस महानिदेशक बनाया है। भट्ट 1981 बैच के आईपीएस अधिकारी है। सरकार ने रविवार को इस आशय के आदेश जारी कर दिए हैं।
इससे पहले भट्ट पुलिस महानिदेशक, भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो के पद पर कार्यरत थे। इसके साथ ही जसवंत सम्पतराम को पुलिस महानिदेश, नागरिक सुरक्षा एवं गृह रक्षा और अजीत सिंह को पुलिस महानिदेशक जेल के पद पर लगाया गया है।
गौरतलब है कि निवर्तमान पुलिस महानिदेशक ओमेन्द्र भारद्वाज के शनिवार को सेवानिवृत्ति के बाद से ही नए पुलिस महानिदेश को लेकर कयास लगाए जा रहे थे। इस पद की दौड़ में राज्य के चार वरिष्ठ आईपीएस अधिकारी शामिल थे। इनमें नवदीप सिंह, मनोज भट्ट, जसवंत संपतराम व अजीत सिंह है।
नवदीप सिंह, जसवंत संपतराम 81 बैच के आईपीएस है। वहीं अजीत सिंह 82 बैच के पुलिस अफसर है। सरकारी आदेश में बताया गया है कि अपराध शाखा के अतिरिक्त महा निदेशक पंकज कुमार को भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो के महानिदेशक का प्रभार भी सौंपा गया है।