Warning: Undefined variable $td_post_theme_settings in /www/wwwroot/sabguru/sabguru.com/news/wp-content/themes/Newspaper/functions.php on line 54
जयपुर : खातीपुरा रेलवे स्टेशन के पास युवक का जला शव बरामद – Sabguru News
Home Headlines जयपुर : खातीपुरा रेलवे स्टेशन के पास युवक का जला शव बरामद

जयपुर : खातीपुरा रेलवे स्टेशन के पास युवक का जला शव बरामद

0
जयपुर : खातीपुरा रेलवे स्टेशन के पास युवक का जला शव बरामद
man's burned body found near Khatipura railway station in jaipur
man's burned body found near Khatipura railway station in jaipur
man’s burned body found near Khatipura railway station in jaipur

जयपुर। राजधानी जयपुर के शिवदासपुरा थाना क्षेत्र में सोमवार सुबह एक युवक का जला हुआ शव मिला। सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को मोर्चरी में रखवाया। फिलहाल शव की शिनाख्त नहीं हो पाई है।

पुलिस के मुताबिक खातीपुरा रेलवे स्टेशन के पास दांतली गांव में बीड़ की ढाणी के पास खाली खेत में युवक का जला शव मिला है। ग्रामीणों की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और शव को अपने कब्जे में लिया।

मृतक की उम्र करीब तीस साल हैं। आग से युवक का शरीर बुरी तरह से जल गया। पुलिस आस-पास के लोगों से पूछताछ कर मृतक की पहचान का प्रयास कर रही है। पहचान के बाद ही हत्या और आत्महत्या के कारणों का पता चल पाएगा।

थाना अधिकारी दीपक खण्डेलवाल के मुताबिक फिलहाल मृतक की पहचान नहीं हो पाई है। मृतक के शरीर पर कोई गहरे चोट के निशान नहीं मिले है। हो सकता है किसी ने उस पर तेल डालकर जलाकर हत्या की हो। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू की है।