सर्दियों की शीत लहरों ने दस्तक दे दी है अब लोग ने ठंडे पानी को छोड़ गर्म पानी से नहाना शुरू कर दिया है, पर क्या गर्म पानी का उपयोग आपके शरीर के लिए फायदेमंद है। हम में से ज्यादातर लोग इन दिनों गर्म पानी से ही नहाना ज्यादा पसंद करते है, पर ये गर्म पानी आपकी त्वचा के साथ आपके बालों के लिए भी हानिकारक होता है।जानें नहाते समय किन-किन बातों का ध्यान रखना चाहिए…
- कई लोगों जब नहाते है तो वे अक्सर अपने चेहरे या आर्मपिट्स को ही साबुन से अच्छी तरह साफ करते हैं, क्योंकि इस जगह पर ही पसीना सबसे ज्यादा आता है जो बदबू का कारण बनता है। लेकिन आपको सभी अंगों की सफाई पर विशेष ध्यान देना चाहिए और पूरे शरीर को साबुन से साफ करना चाहिए।
- गर्म पानी से ज्यादा समय तक नहाने से त्वचा शुष्क और बेजान हो जाती है क्योंकि त्वचा की नमी पूरी तरह से खत्म हो जाती है। इसलिए ज्यादा समय तक गर्म पानी से नहीं नहाना चाहिए।
- ज्यादा खुशबू वाले साबुन से नहाने से भी त्वचा में साइड इफेक्ट देखने को मिलते है। इससे त्वचा ज्यादा शुष्क और बेजान हो जाती है।
- त्वचा की नमी को बनाए रखने के लिए आप ठंडे या गुनगने पानी का ज्यादा से ज्यादा उपयोग करें। ज्यादा गर्म पानी से नहाने से त्वचा में खिंचाव आता है और त्वचा काफी शुष्क हो जाने के कारण बेजान सी नजर आने लगती है।
- जितना हो सके सर्दियों में ठन्डे पानी से ही नहाये। क्योंकि गरम पानी से नहाने से मर्दो के उन अंगों पर गलत असर होता हैं और वो अंग कमजोर भी पड़ जाते हैं।
यह भी पढ़ें: