अजमेर। राजस्थान राज्य कर्मचारी महांसघ की बैठक तोपदडा परिसर में आयोजित की गई, बैठक में 17 सितम्बर को होने वाले मंत्रालयिक कर्मचारी परिषद के सप्तम प्रदेश प्रतिनिधि अधिवेशन के पोस्टर का विमोचन किया गया।
राजस्थान मंत्रालयिक कर्मचारी परिषद का 7वां प्रदेश अधिवेशन आर्दश विद्यामंदिर राजा पार्क जयपुर में आयोजित किया जा रहा है। अधिवेशन में भाग लेने के लिए कार्य योजना बनाई गई जिसमें अजमेर से लगभग 100 प्रतिनिधि भाग लेंगे।
जिला मंत्री मनोज वर्मा ने बताया कि बैठक में जिले के प्रवास तय किए गए तथा सम्पर्क करने के लिए समितियों का गठन किया गया। समितियों ने पोस्टर व पम्पलेट प्रत्येक विभागीय कर्मचारियों तक पहुंचा कर वर्तमान में मंत्रालयिक संवर्ग की समस्याओं से राज्य सरकार से की जा रही वार्ता एवं संगठन की नीतियों के बारे में जानकारी दी गई।
बैठक में जिलाध्यक्ष प्रहलाद शर्मा, मंत्रालयिक कर्मचारी परिषद के प्रदेश कार्यकारी अध्यक्ष महेन्द्र कुमार तीर्थाणी, प्रदेश कोषाध्यक्ष वंश प्रदीप सिंह, शिक्षक संघ के विष्णु सिंह, नर्सेज के परमेश्वर रतन, महासंघ प्रदेश उपाध्यक्ष कंमरजहां, लक्ष्मण तुनगारिया, पीडब्लूडी से महेश चन्द शर्मा, शिक्षा विभाग के जितेन्द्र मोयल, महेश टेकचन्दानी, जयसिंह शेखावत, महिला इंजीनियरिंग से सुनिता यादव, नरेन्द्र माथुर, शिक्षक संघ के योगेश पारीक समेत अन्य सभी विभागों के कर्मचारी उपस्थित थे।