Warning: Undefined variable $td_post_theme_settings in /www/wwwroot/sabguru/sabguru.com/news/wp-content/themes/Newspaper/functions.php on line 54
कई बांधों में अभी ओवरफ्लो चालू - Sabguru News
Home India City News कई बांधों में अभी ओवरफ्लो चालू

कई बांधों में अभी ओवरफ्लो चालू

0
कई बांधों में अभी ओवरफ्लो चालू

dam
सिरोही। पिछले सप्ताह हुई बारिश के बाद जिले के कई बांधों में अब भी पानी ओवरफ्लो हो रहा है।

जल संसाधन विभाग के अनुसार जिले में आबूरोड क्षेत्र के भैंसासिंह बांध की 0.22 मीटर, बगेरी की 0.15 मी, महादेव नाला की 0.05 मी. तथा पिंडवाड़ा क्षेत्र के वालोरिया की 0.10 मी तथा भूला बांध की 0.05 मी की चादर चल रही है। पिंडवाड़ा का वेस्टबनास बांध, रेवदर का टोकरा, सिरोही का कामेरी, आबूरोड का गिरवर, कुईसांगना तथा चिनार बांध लबालब हैं। वेस्टबनास बांध का जल स्तर 24 फीट, अणगौर बांध का 22.15 फीट, धान्ता 22.80 फीट, टोकरा 31 फीट, बूटरी 21 फीट, पोईदरा 16.35 फीट, गिरवर 16फीट, अखेलाव 13.90 फीट, मानसरोवर 15.30 फीट, कादम्बरी 20.95 फीट, भूला 25.15 तथा सरूपसागर का जल स्तर 19.95 फीट है।