डॉर्टमंड। जर्मनी के फुटबाल क्लब बोरूशिया डॉर्टमंड के स्ट्राइकर मार्को रेयूज पर पिछले तीन वर्षो के दौरान पांच लाख यूरो से अधिक का जुर्माना लग चुका है, हालांकि उन पर यह जुर्माना खेल के दौरान नियम तोड़ने के कारण नहीं बल्कि बिना डीएल के गाड़ी चलाने को लेकर लगाया गया है।
रेयूज 2011 से अब तक कम से कम पांच बार बिना डीएल के वाहन चलाते पुलिस के हाथों पकड़े जा चुके हैं। डॉर्टमंड के अभियोजक कार्यालय ने बताया कि 2011 से इस वर्ष के मार्च महीने तक रेयूज पर कुल 540,000 यूरो का जुर्माना लगाया जा चुका है।
रेयूज ने कहा कि आज मुझे पता चला कि मैं कितना भोला था और यह कितना मूर्खतापूर्ण था। मैंने सबक ले लिया है और आगे से ऎसा नहीं होगा। रेयूज इसी वर्ष गर्मियों में ब्राजील में हुए फीफा विश्व कप का फाइनल मुकाबला नहीं खेल सके थे, क्योंकि फाइनल मैच से ठीक पहले हुए अभ्यास मैच में वह चोटिल हो गए थे।