तियानजिन। पूर्व नंबर एक टेनिस खिलाड़ी रूस की मारिया शारापोवा ने तियानजिन ओपन टेनिस टूर्नामेंट का खिताब जीत लिया है।
चीन के तियानजिन में रविवार को खेले गये महिला एकल फाइनल में रूसी खिलाड़ी ने बेलारूस की एरीना सबालेंका को 7-5, 7-6 से पराजित कर खिताब पर अपना कब्जा किया। इसी जीत के साथ ही शारापोवा ने ढाई वर्ष बाद अपना पहला डब्ल्यूटीए खिताब जीता।
इससे पहले शारापोवा ने सेमीफाइनल मुकाबले में गत चैंपियन चीन की पेंग शुआई को 6-3 6-1 से हराकर खिताबी मुकाबले में जगह बनाई थी। शारापोवा का निलंबन इस वर्ष अप्रेल में ही समाप्त हुआ है।
निलंबन के कारण वह विश्व रैंकिंग में 86वें नंबर पर खिसक गयीं थीं। शारापोवा ने आखिरी बार 2015 इटालियन ओपन में उन्होंने स्पेन की कार्ला सुआरेज नवारो को फाइनल में हराया था।