मास्को। डोपिंग मामले में फंसी रूस की जानी-मानी सुपरस्टार टेनिस खिलाड़ी मारिया शारापोवा जून में अनुशासनात्मक सुनवाई का सामना कर सकती हैं।
गौरतलब है कि टेनिस की पूर्व नंबर वन खिलाड़ी मारिया शारापोवा ने खुद स्विकार किया था कि वह एक ड्रग टेस्ट में असफल रही थीं।
महज़ 17 साल की उम्र में विंम्बलडन जीतने वाली रूसी खिलाड़ी ने के टेस्ट में मेलडोनियम पाया गया। ये टेस्ट ऑस्ट्रेलियन ओपन से संबंधित था। शारापोव साल 2006 से स्वास्थ्य कारणों से इसका सेवन कर रही थीं।
रूसी टेनिस फेडरेशन के अध्यक्ष शामिल टार्पिशेव ने कहा कि डोपिंग के लिए शारापोवा की अनुशासनात्मक सुनवाई जून तक हो सकती है। हालांकि उन्होने कहा कि यह आधिकारिक नहीं है।