मुंबई। भारत की पहली ‘स्टोनर फिल्म’ कही जा रही ‘एम क्रीम’ के निर्देशक आग्नेय सिंह का कहना है कि फिल्म इस बारे में है कि यह समय मारीजुआना को सरकार द्वारा वैध करने का है।
इस फिल्म के साथ फीचर फिल्म के क्षेत्र में दस्तक देने जा रहे सिंह ने कहा कि यहां तक कि अमरीका आज इसे वैध बनाने के लिए कदम उठा रहा है।
उन्होंने कहा कि मारीजुआना और भांग करीब 1,000 सालों से हमारी संस्कृति का हिस्सा रहे हैं। वास्तव में, भारत में मारीजुआना 1950 तक वैध था। मुझे लगता है कि अब समय आ गया है कि हमारी सरकार भी इन कठोर कानूनों को समाप्त कर दे।