Warning: Undefined variable $td_post_theme_settings in /www/wwwroot/sabguru/sabguru.com/news/wp-content/themes/Newspaper/functions.php on line 54
दुकान में बंधक बनाकर महिला से दुष्कर्म का आरोप – Sabguru News
Home Headlines दुकान में बंधक बनाकर महिला से दुष्कर्म का आरोप

दुकान में बंधक बनाकर महिला से दुष्कर्म का आरोप

0
दुकान में बंधक बनाकर महिला से दुष्कर्म का आरोप
married woman alleges rape inside shop in jodhpur
married woman alleges rape inside shop in jodhpur
married woman alleges rape inside shop in jodhpur

जोधपुर। जोधपुर शहर के भीतरी क्षेत्र घोड़ों का चौक में किराये की दुकान के लिए एडवांस देने के लिए आई एक महिला ने दुकान मालिक के बेटे के खिलाफ दुकान दिखाने के नाम पर दुकान बंद कर बलात्कार करने का आरोप लगाते हुए पुलिस में प्राथमिकी दर्ज करवाई है। सदर बाजार थानाधिकारी गौतत डोटासरा इसकी तफ्तीश कर रहे हैं।

बासनी के रामेश्वर नगर में रहने वाली एक विवाहिता ने बताया कि उसका पति सोने के आभूषणों की छिलाई का काम करता है। उसने घोड़ों का चौक ज्वैलरी मार्केट में दुकान लेने के लिये गंगा सदन मार्केट निवासी गंगाराम घांची से संपर्क किया और 27 जुलाई को उसके पति के पास गंगाराम का फोन आया कि एक दुकान खाली है और कल आकर दुकान फाइनल कर दो। उस दिन उसके पति किसी काम से जोधपुर से बाहर गए हुए थे।

पीडि़ता ने बताया कि 28 अगस्त को वह अपने पति के कहे अनुसार दुकान देखने और एडवांस किराया देकर दुकान का कब्जा लेने के लिए घोड़ों का चौक गंगा सदन मार्केट दोपहर एक बजे के करीब पहुंची।

वहां पर दुकान मालिक का बेटा बंटी पुत्र गंगाराम घांची उसको दुकान दिखाने के लिये ले गया और दुकान के अन्दर ले जाकर शटर बंद कर उसके साथ बलात्कार किया और विरोध करने पर मारपीट की।

घटना के बाद उसने पति को जानकारी दी और पति ने पुलिस को पुलिस थाने में मुकदमा दर्ज नहीं होने पर पीडि़त दम्पती ने अदालत की शरण ली और वहां से इस्तगासा दायर किया जिस पर अब पुलिस ने अदालत से प्राप्त इस्तगासे के आधार पर मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू की।