Warning: Undefined variable $td_post_theme_settings in /www/wwwroot/sabguru/sabguru.com/news/wp-content/themes/Newspaper/functions.php on line 54
प्रेम विवाह की सजा : पति व पत्नी को न्यूड कर घुमाया – Sabguru News
Home Headlines प्रेम विवाह की सजा : पति व पत्नी को न्यूड कर घुमाया

प्रेम विवाह की सजा : पति व पत्नी को न्यूड कर घुमाया

0
married woman and lover stripped naked in dhar
married woman and lover stripped naked in dhar

धार। प्रेम विवाह करने पर एक युगल को बड़ी ही शर्मनाक हालत से गुजरना पड़ा। प्रेम विवाह करने वाले बदनावर तहसील के ग्राम नाहर खेड़ा में पूर्व सरपंच और उसकी पत्नी को गांव में निर्वस्त्र घुमाया और मारपीट कर 50 हजार रुपए छीन लिए।

पुलिस के मुताबिक सात माह पहले पूजा पिता नृसिंह ने गांव की ही 40  वर्षीय महिला से प्रेम विवाह किया था, तभी से वह उसी के साथ रह रही थी।

इसी बात पर महिला के पूर्व पति प्रमोद पिता मांगु भील, गंभीर पिता सुरजी, मूरली पितालालु, नाथु पिता दल्लु ने फरियादी के गांव से बाहर खेत पर बने मकान में घुसकर तोड़-फोड़ की और मारपीट करके 50 हजार रुपए छीन लिए।

इतना ही नहीं  बल्कि दोनों को नग्न कर खेत से गांव में घुमाया। सूचना मिलने पर पुलिसस ने मौके पर पहुंचकर फरियादियों को छुड़ाया। फिलहाल सभी आरोपी फरार हैं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here