Warning: Undefined variable $td_post_theme_settings in /www/wwwroot/sabguru/sabguru.com/news/wp-content/themes/Newspaper/functions.php on line 54
पड़ौसी ने लूटी अस्मत, मोबाइल से खींचे फोटो – Sabguru News
Home India City News पड़ौसी ने लूटी अस्मत, मोबाइल से खींचे फोटो

पड़ौसी ने लूटी अस्मत, मोबाइल से खींचे फोटो

0
पड़ौसी ने लूटी अस्मत, मोबाइल से खींचे फोटो
married woman blackmailed and raped by neighbour in phalodi district of jodhpur
married woman blackmailed and raped by neighbour in phalodi district of jodhpur
married woman blackmailed and raped by neighbour in phalodi district of jodhpur

जोधपुर। फलोदी की रहने वाली एक महिला ने अपने पड़ौसी के खिलाफ यौन शोषण करने का आरोप लगाते हुए पुलिस में प्राथमिकी दर्ज करवाई है।

फलोदी की रहने वाली एक महिला ने पुलिस को बताया कि इस जून में वह अपने पैतृक निवास में दोपहर में अकेली सो रही थी। तब पड़ौस में ही रहने वाला नारायण उर्फ नेहरू जोशी आया और उसको अकेली देखकर उसके साथ बलात्कार किया। आरोपी ने इस दौरान उसके कुछ आपतिजनक फोटो भी अपने मोबाइल से खींच लिए।

पुलिस को दी जानकारी में पीडि़ता ने बताया कि आरोपी उसके पैतृत मकान का पड़ौसी और स्वजाति बंधु होने के कारण उसके घर पर आना जाना था, इसी का फायदा उठाकर आरोपी ने इस घटना को अंजाम दिया। एक बार हुई इस घटना को उसने लोकलाज के चलते परिजनों को नहीं बताया।

उसका फायदा उठाकर आरोपी उसको मोबाइल फोन से खींची गई आपत्तिजनक फोटोज को वाट्सअप पर जगजाहिर करने की धमकी देकर परेशान करने लगा। आरोपी ने उसके साथ अपने किराए के मकान मालियों का बास में उसको बुलाया और 9 अक्टूबर को उसको कमरे में बंद कर उसके साथ फिर बलात्कार किया।

निरंतर प्रताडऩा और यौन शोषण से पीडि़त दो बच्चों की मां ने इस घटना की जानकारी अपने परिजनों को दी। जिस पर परिजनों ने भी अपने स्तर पर आरोपी को समझाने का प्रयास किया मगर उसके नहीं मानने पर आरोपी को सबक सिखाने के लिये उसने पहले पुलिस की और वहां पर मुकदमा दर्ज नहीं करने पर अदालत में इस्तगासा लगाकर पुलिस में रिपोर्ट दी है।

दुकान में घुसकर मारपीट

पुलिस को दी रिपोर्ट में जयसुखराम पुत्र गुलाराम विश्नोई निवासी जाम्बा की ढाणी ने पुलिस को बताया कि बिरमाराम पुत्र रूघनाथराम विश्नोई निवासी जाम्बा की ढाणी और उसके आधा दर्जन साथियों ने एक राय होकर दुकान में घुसकर उसके साथ मारपीट की और करीब छह हजार की नकदी छीनकर ले गए।

हत्या प्रयास के आरोपी गिरफ्तार

सदर कोतवाली पुलिस ने 16 अक्टूबर को घर में घुसकर जानलेवा हमला करने के आरोप में दो युवकों अजय उर्फ विशाल पुत्र प्रकाश गूंद और अक्षय पुत्र प्रकाश गूंद निवासी लखारा बाजार को गिरफ्तार किया।