Warning: Undefined variable $td_post_theme_settings in /www/wwwroot/sabguru/sabguru.com/news/wp-content/themes/Newspaper/functions.php on line 54
फिरोजाबाद में नशीला पदार्थ खिलाकर महिला सवारी के साथ गैंगरेप – Sabguru News
Home Breaking फिरोजाबाद में नशीला पदार्थ खिलाकर महिला सवारी के साथ गैंगरेप

फिरोजाबाद में नशीला पदार्थ खिलाकर महिला सवारी के साथ गैंगरेप

0
फिरोजाबाद में नशीला पदार्थ खिलाकर महिला सवारी के साथ गैंगरेप
married woman drugged and gangraped by auto driver and his friends in Firozabad
married woman drugged and gangraped by auto driver and his friends in Firozabad
married woman drugged and gangraped by auto driver and his friends in Firozabad

फिरोजाबाद। फिरोजाबाद में एक महिला से गैंगरेप का मामला प्रकाश में आया है। पीड़ित महिला ने थाना शिकोहाबाद पहुंचकर रिपोर्ट दर्ज कराई है। पुलिस पीड़िता की मेडिकल जांच करा रही है।

एटा जनपद से एक महिला अपने रिश्तेदार से मिलने के लिए फिरोजाबाद आई हुई थी। जहां उसने आटो किराये पर लिया। ऑटो चालक मुख्य रास्ते पर जाम का बहाना बनाकर उसे दूसरे रास्ते पर ले गया।

विरोध करने के बाद भी वह महिला को गांव डडियामई के पास ले गया, जहां उसने अपने साथियों के साथ रेप किया। महिला ने शिकोहाबाद थाने पर पहुंचकर आपबीती सुनाई तो सभी के होश उड़ गए।

पुलिस टीम ने उसका मेडिकल जांच कराते हुए मामला दर्ज किया। पुलिस ने रिपोर्ट में आटो चालक व उसके साथियों की तलाश में दबिश शुरू कर दी है।

शिकोहाबाद थाना पुलिस के अनुसार महिला को नशीला पेय पदार्थ पिलाया गया और इसके बाद आटो चाालक व उसके साथियों ने रेप किया है। दोनों ने महिला के रुपए, मोबाइल और जेवरात भी लूट लिए है। पुलिस जांच में जुटी है।