जोधपुर। पहले से शादीशुुदा महिला ने अन्य व्यक्ति को झांसे में लेकर दूसरी शादी कर ली। पीडि़त को घटना की जानकारी बाद में होने पर उसने अदालत की शरण लेकर पुलिस में इसकी प्राथमिकी दर्ज करवाई है।
सेनापति भवन के पीछे रहने वाले राजेश पुत्र मोहनलाल सुथार ने पुलिस को बताया कि उसकी जान पहचान तनुजा उर्फ सुमन पुत्री स्व. मुरलीधर सुथार से हुई। सुमन ने खुद को अविवाहित बताते हुए उसके साथ शादी करने की इच्छा जाहिर की।
तनुजा की मां मांजी देवी, बहन निर्मला और एक व्यक्ति रामनिवास ने उसके साथ वार्तालाप करके उसकी शादी सुमन उर्फ तनुजा के साथ तय की। दोनों परिवारों की रजामंदी के बाद उन्होंने आर्य समाज शास्त्रीनगर में 4 फरवरी 2015 को शादी कर ली।
शादी के दौरान और बाद में तनुजा के लिये उसने जेवरात, कपड़े और अन्य सुविधाओं के लिए लाखों रूपए खर्च किए। कुछ समय बाद ही तनुजा ने उसको परेशान करना शुरू कर दिया।
जब उसने उक्त परिवार के बारे में जांच पड़ातल करनी शुरू की तो पता लगा कि पूर्व में सुथार समाज के सामूहिक विवाह में शादी कर चुकी थी और उसका पूर्व पति से विवाद के बाद वह पीहर में ही रह रही थी। शास्त्रीनगर पुलिस तफ्तीश कर रही है।