Warning: Undefined variable $td_post_theme_settings in /www/wwwroot/sabguru/sabguru.com/news/wp-content/themes/Newspaper/functions.php on line 54
नया रायपुर में बनेगा शहीद गैंदसिंह का स्मारक: डॉ. रमन - Sabguru News
Home Chhattisgarh नया रायपुर में बनेगा शहीद गैंदसिंह का स्मारक: डॉ. रमन

नया रायपुर में बनेगा शहीद गैंदसिंह का स्मारक: डॉ. रमन

0
नया रायपुर में बनेगा शहीद गैंदसिंह का स्मारक: डॉ. रमन
martyr gend singh memorial statue will build in new Raipur : cm Raman singh
martyr gend singh memorial statue will build in new Raipur : cm Raman singh
martyr gend singh memorial statue will build in new Raipur : cm Raman singh

रायपुर। मुख्यमंत्री डॉ. रमन सिंह ने आज राज्य के नक्सल हिंसा पीडि़त उत्तर बस्तर (कांकेर) जिले के  ग्राम हाटकोंदल (विकासखण्ड-दुर्गूकोंदल) में अमर शहीद गैंदसिंह के शहादत दिवस के कार्यक्रम में शामिल हुए। उन्होंने कहा कि अमर शहीद गैंद सिंह की स्मृतियों को चिरस्थायी बनाने के लिए नया रायपुर में स्मारक बनाया जाएगा।

डॉ. सिंह ने इस अवसर पर लाख की खेती से ग्रामीणों को लखपति बनाने के लिए हाटकोंदल इलाके में सात करोड़ 38 लाख रूपए की लाख कृमिपालन परियोजना स्वीकृत करने का ऐलान किया। उन्होंने क्षेत्र के विकास के लिए लगभग 11 महत्वपूर्ण घोषणाएं की। उन्होंने कहा कि लाख कृमिपालन की कार्य योजना में लाख की खेती के जरिए क्षेत्र के तीन हजार 569 ग्रामीणों को रोजगार से जोड़ने का लक्ष्य है।

डॉ. सिंह ने इस मौके पर 88 करोड़ 59 लाख रूपए के 128 निर्माण कार्यों का लोकार्पण, भूमिपूजन और शिलान्यास किया। इनमें दस करोड़ 52 लाख रूपए के 15 पूर्ण हो चुके कार्यों का लोकार्पण और 78 करोड़ 07 लाख रूपए के 113 नये स्वीकृत कार्यों का भूमिपूजन शामिल हैं। डॉ. सिंह ने इस मौके पर हल्बा समाज की ’नीति-नियमावली’ पुस्तिका सहित कुक्कुट प्रजनन पर आधारित पुस्तिका का भी विमोचन किया। समाज के लोगों ने मुख्यमंत्री और अन्य विशिष्ट अतिथियों को स्मृति चिन्ह शॉल और श्रीफल भेंटकर सम्मानित किया।

मुख्यमंत्री ने अखिल भारतीय हल्बा-हल्बी समाज द्वारा आयोजित कार्यक्रम में हजारों की संख्या में आए लोगों को सम्बोधित करते हुए कहा कि गैंदसिंह की शहादत का उल्लेख किया। उन्होेंने कहा कि अंग्रेजों के खिलाफ लड़ते हुए महान योद्धा गैंदसिंह देश की आजादी के लिए शहीद हो गए। मुख्यमंत्री ने हल्बा समाज की सहज-सरल और शांत जीवनशैली की प्रशंसा की और उसे अनुकरणीय बताया। डॉ. रमन सिंह ने विशाल जनसभा में परलकोट के लिए आदिवासी बालक आश्रम, कांकेर में खेल प्रतिभाओं के प्रशिक्षण के लिए क्रीडा परिसर, हाटकोंदल में कृषि उपज उपमंडी और प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र स्वीकृत करने की भी घोषणा की।

डॉ. सिंह ने हाटकोंदल ग्राम पंचायत में सीमेंट कांक्रीट सड़क और गोडवाना समाज के भवन निर्माण के लिए दस लाख रूपए, भानुप्रतापपुर में शहीद गैंदसिंह की स्मृति में मंगल भवन निर्माण के लिए 15 लाख रूपए और ग्राम तरहुल में हल्बा समाज के भवन निर्माण के लिए भी दस लाख रूपए स्वीकृत करने का ऐलान किया।

मुख्यमंत्री ने इस अवसर पर छत्तीसगढ़ राज्य की तेजी से जारी विकास यात्रा पर प्रकाश डाला। उन्होंने शिक्षा, सड़क, बिजली, ग्रामीण विकास आदि के लिए हो रहे कार्यों की जानकारी दी। उन्होंने बताया कि राज्य के सभी जिले में सुगम आवागमन के मद्देनजर सड़कों के विकास के लिए तीस हजार करोड़ रूपये का प्रावधान किया गया है।

उन्होंने कहा कि राज्य में 540 किलोमीटर रेल लाईन के विस्तार कार्य किया जा रहा है। गांवों में विद्युतीकरण के लिए तीन हजार करोड़ रूपये खर्च किए जायेंगे। उन्होंने कहा कि बेरोजगारी दूर करने कौशल उन्नयन योजना को पर प्रभावी अमल किया जा रहा है। मुख्यमंत्री ने कहा कि बस्तर क्षेत्र अब शांत क्षेत्र बनता जा रहा है। और यहां सड़कों तथा अन्य आधारभूत संरचनाओं का तेजी से विकास का मार्ग प्रशस्त हो रहा है।

मुख्यमंत्री ने कार्यक्रम में 14 सूखा प्रभावित किसानों को राजस्व पुस्तक परिपत्र 6-4 के प्रावधानों के तहत एक लाख 15 हजार रूपए से अधिक राशि के मुआवजे के चेक वितरित किए। उन्होंने इसे मिलाकर विभिन्न हितग्राहीमूलक योजनाओं के तहत ग्रामीणों को 12 लाख 65 हजार रूपए से अधिक राशि का वितरण किया। इनमें से 20 हितग्राहियों को प्रधानमंत्री मुद्रा योजना के तहत दो लाख 90 हजार रूपए के चेक वितरित किए गए।

इसके अलावा दस आत्मसमर्पित नक्सलियों को मुख्यमंत्री कौशल उन्नयन योजना के तहत प्रशिक्षण के बाद प्रमाण पत्र भी दिया गया। उन्हें विशेष बस पास दिए गए और सात लोगों को भूमि आवंटन कर पट्टा भी दिया गया। कार्यक्रम में दस किसानों को मिट्टी हेल्थकार्ड दिए गए। अंतागढ़ की पांच वनप्रबंधन समितियों को सामुदायिक वन अधिकार मान्यता पत्रों का वितरण किया गया। प्रदेश के उच्च शिक्षा और राजस्व मंत्री तथा कांकेर जिले के प्रभारी प्रेम प्रकाश पाण्डेय,राज्य सभा सांसद नन्द कुमार साय और अखिल भारतीय हल्बा-बल्बी समाज के राष्ट्रीय अध्यक्ष जी.आर. राणा ने भी जनसभा को सम्बोधित किया।

इस अवसर पर वन मंत्री महेश गागड़ा, लोक सभा सांसद विक्रम उसेंडी, विधायक एवं बस्तर दक्षिण क्षेत्र विकास प्राधिकरण के उपाध्यक्ष भोजराज नाग, विधायक शंकर ध्रुवा, अनुसूचित जन जाति आयोग के अध्यक्ष देवलाल दुग्गा, कांकेर जिला पंचायत उपाध्यक्ष श्रीमती कृष्णा देवी सिन्हा, कमिश्नर बस्तर संभाग दिलीप वासनीकर और पुलिस महानिरीक्षक एस.आर. कल्लूरी सहित अनेक वरिष्ठ अधिकारी तथा क्षेत्र के अनेक पंच-सरपंच भी इस अवसर पर उपस्थित थे। कलेक्टर श्रीमती शम्मी आबिदी ने प्रतिवेदन प्रस्तुत किया।