नई दिल्ली। मारुति सुज़ुकी लि. कम्पनी का अब भी भारतीय कार बाज़ार पर कब्जा है। उसके अल्टो, स्फिट, डिज़ायर, वेगेनार मॉडल बिक्री के मामले में शीर्ष चार स्थानों पर हैं।
इंडियन ऑटोमोबाइल मैन्युफैक्चरर्स सोसायटी (सियाम) के अनुसार मारुती ने इस 2014-15 में दो लाख 64 हजार 492 कारें बेंची, पिछले साल यह आंकड़ा 2 लाख 58 हजार 281 था।
क्रमनुसार कार बिक्री के आंकड़े इस प्रकार हैं
दूसरा स्थान : स्विफ्ट के 2,01,338 इकांइयां – पिछले वर्ष 1,98,571 इकाइयां
तीसरा स्थान : डिजायर के 1,92,010 इकांइयां – पिछले वर्ष 1,87,673 इकाइयां
चौथा स्थान : वैगन आर के 1,61,250 इकांइयां – पिछले वर्ष 1,56,369 इकाइयां
पांचवा स्थान : हुंडई मोटर इंडिया के ग्रैंड आई10 के 99,088 इकाइयों – पिछले वर्ष 72,789 इकाइयां (सातंवा स्थान)
छठा स्थान : हुंडई मोटर इंडिया इऑन 78,334 इकाइयां 86,474 (पांचवां स्थान)
सातवां स्थान : हुंडई की एलीट आई20 77,747 इकाइयां
आठवां स्थान : होंडा सिटी 77,343 इकाइयां
नौवां स्थान : मारुति सेलरियो 68,143 इकाइयां
दसंवा स्थान : होंडा अमेज 66,703 इकाइयां