Warning: Undefined variable $td_post_theme_settings in /www/wwwroot/sabguru/sabguru.com/news/wp-content/themes/Newspaper/functions.php on line 54
Maruti suzuki disappoints, june sales skid 13.9 percent
Home Business Auto Mobile मारुति कारों की बिक्री 13.9 फीसदी घटी, हुंडई की बिक्री में 7 फीसदी वृद्धि

मारुति कारों की बिक्री 13.9 फीसदी घटी, हुंडई की बिक्री में 7 फीसदी वृद्धि

0
मारुति कारों की बिक्री 13.9 फीसदी घटी, हुंडई की बिक्री में 7 फीसदी वृद्धि
Maruti suzuki disappoints, june sales skid 13.9 percent
Maruti suzuki disappoints, june sales skid 13.9 percent
Maruti suzuki disappoints, june sales skid 13.9 percent

नई दिल्ली। देश की सबसे बड़ी कार निर्माता कंपनी मारुति सुजुकी इंडिया (एमएसआई) की बिक्री जून माह में 13.9 फीसदी घटकर 98,840 इकाई रही जो जून 2015 में 1,14,756 रही थी।

समीक्षाधीन अवधि में घरेलू बाजार में भी कंपनी की बिक्री 10.2 फीसदी घटकर 92,133 इकाई रही जो जून 2015 में 1,02,626 इकाई थी। एमएसआई द्वारा जारी किए गए बयान में कहा गया है कि आल्टो और वैगन आर समेत छोटी कारों के खंड में बिक्री 19.3 फीसदी घटकर 27,712 इकाई रह गई, जो पिछले महीने 34,336 इकाई थी।

कंपनी का कहना है कि जून के महीने में स्विफ्ट, एस्टिलो, रिज, डिजायर और बलेनो जैसे काम्पैक्ट खंड में भी बिक्री 12.5 फीसदी घटकर 39,971 इकाई रही जबकि पिछले साल के इसी महीने में यह 45,701 इकाई थी।

समीक्षाधीन अवधि में 2,068 काम्पैक्ट सेडान डीजायर टूर की बिक्री हुई जो पिछले साल के इसी महीने के मुकाबले 28.5 प्रतिशत कम रही। जून के महीने में मध्यम आकार के सेडान सियाज की बिक्री 24.3 फीसदी घटकर 2,800 इकाई रही।

जिप्सी, ग्रांड वितारा, अर्टिगा, एस-क्रॉस और कॉम्पैक्ट एसयूवी वितारा ब्रेजा समेत अन्य यूटिलिटी वाहनों की बिक्री पिछले साल के मुकाबले 75.5 फीसदी बढकऱ 9,708 इकाई रही। समीक्षाधीन अवधि में ओम्नी और ईको वैन की बिक्री 5.6 प्रतिशत घटकर 9,874 इकाई रही।

एमएसआई ने कहा कि जून महीने में निर्यात 44.7 प्रतिशत घटकर 6,707 इकाई रहा, जो पिछले साल के इसी महीने में 12,130 इकाई था। अप्रैल-जून की तिमाही में कंपनी ने कहा कि इसकी कुल बिक्री 2.1 प्रतिशत बढकऱ 3,48,443 इकाई रही।

कंपनी का कहना है कि समीक्षाधीन तिमाही में घरेलू बाजार में बिक्री 5.4 प्रतिशत बढकऱ 3,22,340 इकाई रही जो 2015-16 की इसी अवधि में 3,05,694 इकाई थी।

द्वारा जारी बयान में कहा गया है कि कंपनी की प्रमुख कल-पुर्जा आपूर्तिकर्ता सुब्रॉस के संयंत्र में आग लगने के कारण जून 2016 के दौरान उत्पादन बाधित रहने के बावजूद बिक्री बढ़ी। कंपनी को उम्मीद है कि आने वाले महीनों में उत्पादन नुकसान की भरपाई कर ली जाएगी।

हुंडई की बिक्री में सात फीसदी वृद्धि

यात्री वाहन बनाने वाली देश की दूसरी बड़ी कंपनी हुंडई मोटर्स इंडिया ने इस साल जून में कुल मिलाकर 55,713 वाहनों की बिक्री की। बिक्री का यह आँकड़ा पिछले वर्ष के इसी महीने में बेचे गये 52,062 वाहनों की तुलना में सात फीसदी अधिक है।

कंपनी ने यहाँ जारी अपने बयान में बताया कि इस महीने में उसने घरेलू बाजार में 39,806 वाहनों की बिक्री की है, जो पिछले वर्ष जून में बेचे गए 36,300 वाहनों की तुलना में 9.7 प्रतिशत अधिक है।

कंपनी ने जून 2015 में 15,762 वाहन निर्यात किए थे। यह आँकड़ा इस वर्ष की समान अवधि में 0.9 प्रतिशत बढक़र 15,907 वाहनों पर पहुंच गया।

रेनो इंडिया की बिक्री में 173 फीसदी का इजाफा

यात्री वाहन बनाने वाली कंपनी रेनो इंडिया की घरेलू बिक्री इस वर्ष जून में 173 फीसदी बढक़र 1,1837 वाहनों पर पहुंच गई। कंपनी ने शुक्रवार को जारी किए गए बयान में बताया कि जून 2015 में उसने घरेलू बाजार में 4,340 वाहन बेचे थे।

उसने कहा कि देश में अपने शो रूमों की संख्या बढ़ाने तथा नेटवर्क विस्तार करने से उसके वाहनों की माँग बढ़ रही है। कंपनी के अभी देश में 210 शोरूम हैं, जिनकी संख्या इस वर्ष के अंत तक बढ़ाकर 270 तक करने की योजना है।

अशोक लेलैंड ने जून में बेचे 11,108 वाहन

भारी व्यावसायिक वाहन बनाने वाली प्रमुख कंपनी अशोक लेलैंड की बिक्री इस वर्ष जून माह में सात फीसदी बढक़र 11,108 वाहनों पर पहुँच गई, जबकि पिछले वर्ष के इसी महीने में यह 10,429 वाहन रही थी।

कंपनी द्वारा दी गई जानकारी में बताया गया है कि जून महीने में मध्यम एवं भारी व्यावसायिक वाहनों की बिक्री में आठ फीसदी की वृद्धि हुई है, जबकि हल्के व्यावसायिक वाहनों की बिक्री लगभग स्थिर रही है।

जून 2015 में कंपनी ने 8,016 मध्यम एवं भारी व्यावसायिक वाहन बेचे थे, जबकि इस वर्ष जून में इनकी संख्या बढक़र 8,685 वाहनों पर पहुंच गई। हल्के व्यावसायिक वाहनों की बिक्री 2,413 से बढक़र 2,423 इकाई हो गई।