Warning: Undefined variable $td_post_theme_settings in /www/wwwroot/sabguru/sabguru.com/news/wp-content/themes/Newspaper/functions.php on line 54
मारूति सुज़ुकी इग्निस से जुड़ी 10 खास और अनजान बातें... - Sabguru News
Home Business Auto Mobile मारूति सुज़ुकी इग्निस से जुड़ी 10 खास और अनजान बातें…

मारूति सुज़ुकी इग्निस से जुड़ी 10 खास और अनजान बातें…

0
मारूति सुज़ुकी इग्निस से जुड़ी 10 खास और अनजान बातें…
maruti sabguru.com

मारूति सुज़ुकी की छोटी क्रॉसओवर कार इग्निस लंबे वक्त से चर्चा में बनी हुई है। इस कार में कई ऐसे फीचर होंगे जो पहली बार कंपनी देने वाली है। इग्निस ना सिर्फ अभी तक आई मारूति कारों से अलग होगी, बल्कि यह भविष्य में आने वाली मारूति कारों में होने वाले बदलाव की झलक भी देगी।

अगर आपके मन में भी इग्निस खरीदने का विचार चल रहा है तो यहां हम लाए हैं इस कार से जुड़ी ऐसे 10 बातें जिनसे शायद आप अभी तक अनजान होंगे… तो बढ़ते हैं आगे और जानते हैं इस नई कार के बारे में…

maruti sabguru.com
maruti sabguru.com

नया और कम वज़नी प्लेटफॉर्म

इग्निस कंपनी का पहला प्रोडक्ट है, जिसे एकदम नए प्लेटफॉर्म पर तैयार किया गया है। स्विफ्ट वाले प्लेटफॉर्म के मुकाबले यह कम वजनी लेकिन काफी मजबूत है। स्विफ्ट वाले प्लेटफॉर्म पर ही डिजायर और अर्टिगा बनी है। कम वजनी प्लेटफॉर्म से ज्यादा माइलेज़ तो मिलेगा ही, साथ ही साथ ये काफी लचीला भी है, इस पर भविष्य में दूसरी कारें भी तैयार हो सकती हैं।

सेफ्टी

मारूति अपनी कारों को जल्द लागू होने वाले कड़े सुरक्षा मानकों के हिसाब से तैयार कर रही है। इग्निस इस मामले में काफी आगे है। इसे ऐसे डिजायन किया गया है कि टक्कर होने पर पैदल यात्री को कम नुकसान हो। इग्निस में ड्यूल एयरबैग्स, एबीएस और आईसोफिक्स स्टैंडर्ड मिलेंगे।

maruti sabguru.com
maruti sabguru.com

फुल एलईडी हैडलैंप्स

इग्निस में फुल एलईडी प्रोजेक्टर हैडलैंप्स मिलेंगे। प्रोजेक्टर लैंप्स, लो और हाई दोनों बीम पर काम करेंगे, इन में एलईडी लाइटों से रोशनी आएगी। खास बात ये है कि इस सेगमेंट और इस से दो सेगमेंट ऊपर की किसी कार में यह फीचर उपलब्ध नहीं है। इन के अलावा इग्निस में डे-टाइम रनिंग एलईडी लाइटें भी मिलेंगी। फॉग लैंप्स तो होंगे ही।

maruti sabguru.com
maruti sabguru.com

बूट स्पेस

इग्निस में 270 लीटर का बूट स्पेस मिलेगा, पिछली सीटों 60:40 के अनुपात में फोल्ड कर बूट स्पेस को बढ़ाया जा सकता है। हालांकि इस का बूट स्पेस थोड़ा गहराई वाला है।

maruti sabguru.com
maruti sabguru.com

प्रीमियम फीचर्स

कंपनी इग्निस को प्रीमियम कार के तौर पेश करेगी, इस के टॉप वेरिएंट में ये फीचर मिल सकते हैं।

  • एलईडी हैडलैंप्स
  •  एलईडी डीआरएलएस
  • क्रोम फिनिशिंग वाले फॉगलैंप्स
  • फ्रंट ग्रिल पर क्रोम फिनिशिंग
  • बॉडी पर ब्लैक क्लैडिंग
  • टर्न इंडीकेचर वाले बाहरी शीशे
  • ब्लैक ए और बी पिलर
  • की-लैस एंट्री और पुश स्टार्ट/स्टॉप बटन
  • रियर पार्किंग सेंसर
  • रियर डिफॉगर, वाइपर और वॉशर
  • इंटीरियर में ब्लैक आईवरी ट्रिम्स
  • एसी वेंट्स पर कार्बन फाइबर जैसा ट्रीटमेंट
  • हाइट एडजस्टेबल ड्राइवर सीट
  • अंदर से ही फोल्ड और सेट होने वाली बाहरी शीशे
  • म्यूजिक और टेलीफोन कंट्रोल वाला नया स्टीयरिंग व्हील
  • क्लाइमेट कंट्रोल एसी
  • 7- इंच का टचस्क्रीन इंफोटेंमेंट सिस्टम, मिररलिंक, एपल कारप्ले, एंड्रॉयड ऑटो और नेविगेशन सपोर्ट के साथ
  • मल्टी इंफॉर्मेशन डिस्प्ले, जिस में बाहर के तापमान, समय, ट्रिपमीटर, लो फ्यूल वार्निंग इंडीकेटर, फ्यूल लेवल और
  • इंस्टेंट फ्यूल इकोनॉमी की जानकारी मिलेगी
maruti sabguru.com
maruti sabguru.com

ये फीचर नहीं मिलेंगे

रियर पार्किंग कैमरा, बलेनो जैसे यूवी कट ग्लास और लैदर अपहोल्स्ट्री।

maruki sabguru.com
maruki sabguru.com