नई दिल्ली। देश की सबसे बड़ी कार कंपनी मारुति सुजुकी इंडिया ने अपने बहुद्देशीय वाहन एर्तिगा का एक उन्नत संस्करण शुक्रवार को पेश किया जिसकी दिल्ली शोरूम में कीमत 5.99 लाख रुपए से 9.25 लाख रुपए के बीच है।
वाहन के पेट्रोल संस्करण की कीमत 5.99 लाख रुपए और 8.26 लाख रुपए के बीच है, जबकि डीजल संस्करण की कीमत 7.55 लाख रुपए और 9.25 लाख रुपए के बीच है।
वाहन का डीजल संस्करण स्मार्ट हाइब्रिड प्रौद्योगिकी के साथ उपलब्ध है जिसे कंपनी द्वारा इससे पहले मध्यम आकार की सेडान कार सियाज में पेश किया गया था।
मारुति सुजुकी के कार्यकारी निदेशक विपणन व बिक्री आर.एस. कलसी ने एक बयान में कहा कि स्मार्ट हाइब्रिड प्रौद्योगिकी के साथ एर्तिगा डीजल भारत में पहला स्मार्ट हाइब्रिड एमपीवी है जो 24.52 किलोमीटर प्रति लीटर का माइलेज देता है।