नई दिल्ली। देश की सबसे बड़ी कार निर्माता कंपनी मारूति सुजुकी ने अपनी लोकप्रिय छोटी कार ऑल्टो के 10 को नए रूप में पेश किया। छह संस्करणों में पेश की गई इस कार की कीमत 306000 रूपए से 381687 रूपए (एक्स शोरूम दिल्ली) है।…
कंपनी का दावा है कि नई ऑल्टो के10 बेहद ईंधन किफायती है और एक लीटर पेट्रोल में 24.07 किलोमीटर का माइलेज देती है। कंपनी ने नई ऑल्टो में ऑटो गीयर शिफ्ट की सुविधा भी दी है। मारूति के अुनसार नई ऑल्टो के 10 का सीएनजी संस्करण एक किलोग्राम ईधन में 32.26 किलोमीटर तक का माइलेज देता है।
मारूति के प्रबंध निदेशक और मुख्य कार्यकारी अधिकारी किनीचिआयूकावा और बिक्री एवं विपणन के कार्यकारी निदेशक आरएस कलसी ने सोमवार को नई आल्टो को पेश करते हुए उम्मीद जताई कि नई पीढ़ी की ऑल्टो अपने वर्ग में नए आयाम स्थापित करेगी। नई ऑल्टो पुरानी की तुलना में 15 प्रतिशत अधिक ईधन किफायती है।
उन्होंने उम्मीद जताई कि नई आल्टो से कंपनी एंट्री लेवल श्रंखला में अपनी पकड़ और और मजबूत करने में कामयाब होगी। छह रंगों में उतारी गई नई आल्टो को पुरानी के मुकाबले बिल्कुल बदल दिया गया है। इसकी कैबिन में अधिक जगह है।
स्पीडोमीटर के साथ विशेष सुसज्जित पैनल, नवीनतम डिजायन वाला 3 स्पोक स्टीयरिंग व्हील, डुअल टोन इंटीरियर्स, चाबी रहित प्रवेश प्रणाली, बाहरी शीशों को अंदर से ही एडजस्ट करने जैसी तमाम सुविधाएं मुहैया कराई गई है। नई आल्टो का बेस माडल एलएक्स तीन लाख छह हजार रू पए का है। एलएक्सआई 321687 रूपए, वीएक्सर्अा 337750 रूपए और वीएक्सआई ओ 356687 रूपए एक्स शोरूम (दिल्ली) है। आटो गियर शिफटी 380187 रूपए और सीएनजी संस्करण 381687 रूपए है।