Warning: Undefined variable $td_post_theme_settings in /www/wwwroot/sabguru/sabguru.com/news/wp-content/themes/Newspaper/functions.php on line 54
मारुति सुजुकी ने नया डिजायर सेडान लांच किया - Sabguru News
Home Business Auto Mobile मारुति सुजुकी ने नया डिजायर सेडान लांच किया

मारुति सुजुकी ने नया डिजायर सेडान लांच किया

0
मारुति सुजुकी ने नया डिजायर सेडान लांच किया
Maruti Suzuki launches new DZire, price start Rs 5.45 lakhs
Maruti Suzuki launches new DZire, price start Rs 5.45 lakhs
Maruti Suzuki launches new DZire, price start Rs 5.45 lakhs

नई दिल्ली। प्रमुख वाहन निर्माता मारुति सुजुकी ने मंगलवार को नया डिजायर सेडान लांच किया। कंपनी के मुताबिक डिजायर के पेट्रोल इंजन वाले वेरिएंट की कीमत 5.45 लाख रुपए से लेकर 8.41 लाख रुपये होगी, जबकि डीजल वेरिएंट की कीमत 6.45 लाख रुपए से लेकर 9.41 लाख रुपए होगी।

मारुति सुजकी के प्रबंध निदेशक और मुख्य कार्यकारी अधिकारी केनीची अयूकावा ने कहा कि डिजायर को खासतौर से भारत के लिए बनाया गया है और यह भारतीय वाहन बाजार का अब तक का सबसे लोकप्रिय ब्रांड है।

उन्होंने आगे कहा कि हमने अपने सेडान उपभोक्ताओं के लिए बिल्कुल नया डिजायर डिजाइन किया है, जो युवा और समृद्ध भारत की बढ़ती आकांक्षाओं को पूरा करेगा।

दिग्गज वाहन निर्माता ने कहा कि नए वाहन को कंपनी की पांचवी पीढ़ी के हर्टेक्ट प्लेटफार्म पर बनाया गया है, जो ज्यादा जगह, ज्यादा सुरक्षा और पहले से बेहतर ईंधन दक्षता प्रदान करता है।

बयान में कहा गया है कि मारुति सुजकी ने आपूर्तिकर्ताओं के साथ मिलकर नए डिजायर के निर्माण में 1,000 रुपये का निवेश किया है।

इसकी डीजल वेरिएंट की ईंधन दक्षता 28.4 किलोमीटर प्रति लीटर है, जबकि पेट्रोल वेरिएंट की दक्षता 22 किलोमीटर प्रति लीटर है।