Warning: Undefined variable $td_post_theme_settings in /www/wwwroot/sabguru/sabguru.com/news/wp-content/themes/Newspaper/functions.php on line 54
मारुति की प्रीमियम क्रॉसओवर एस क्रॉस लांच - Sabguru News
Home Business Auto Mobile मारुति की प्रीमियम क्रॉसओवर एस क्रॉस लांच

मारुति की प्रीमियम क्रॉसओवर एस क्रॉस लांच

0
मारुति की प्रीमियम क्रॉसओवर एस क्रॉस लांच
Maruti Suzuki launches S Cross enters compact SUV segment
Maruti Suzuki launches S Cross enters compact SUV segment
Maruti Suzuki launches S Cross enters compact SUV segment

रांची। मारुति सुजुकी ने अपनी पहली प्रीमियम क्रॉस ओवर कार एस क्रॉस शनिवार को लांच किया। होटल रैडिशन ब्लू में इसकी लांचिग हुई।

अपने बोल्ड क्रॉसओवर लुक, प्रीमियर इंटीरियर और बेहतरीन फीचर्स के साथ एस क्रॉस सबसे अलग है। यह दो इंजन विकल्प 1.3 डीडीआइएस 200 और 1.6 डीडीआइएस 320 में ग्राहकों को उपब्लध होगी।

इस कार की एक्स शोरुम कीमतें 8.61 लाख से शुरु होती है। डीडीआइएस इंजन पहली बार इंडिया में इसी मॉडल के साथ इंट्रोडयूश किया गया है। इसका 1.3 डीडीआइएस 200 इंजन 23.65 किमी प्रति लीटर की माइलेज देता है। वहीं 1.6 डीडीआइएस 320 इंजन 22.70 किमी प्रति लीटर का माइलेज देता है।
कार का कैरेक्टर कलर है अर्बन ब्लू
अर्बन ब्लू एस क्रॉस का कैरेक्टर कलर है वहीं यह कार पर्ल आर्कटिक व्हाइट, कैफीन ब्राउन, प्रीमियर सिल्वर और ग्रेनाइट ग्रे में उपलब्ध है।एस क्रॉस मारुति सुजुकी के नेक्सा शोरुम से बेचा जानेवाला पहला मॉडल होगा।

नेक्सा हाल में लांच किया गया नया ऑटोमोटिव अनुभव है। भारत में एस क्रॉस ग्राहकों को समर्पित करते हुए मारुति सुजुकी के मैनेजिंग डायरेक्टर और सीइओ केनिची आयुकावा ने कहा कि एस क्रॉस को शब्दों में बयां नहीं किया जा सकता। इसे ड्राइव करके ही बेहतर जाना जा सकता है।
सुरक्षा में है सबसे आगे
एस क्रॉस चलाना एक रोमांचकारी अनुभव है। एस क्रॉस में सुरक्षा पहली प्राथमिकता है। इसकी बॉडी हाई टेंसाइल स्टील से बनी है। इसमें ऑल व्हील डिस्क ब्रेक्स, एबीएस फ्रंट सीट और प्री टेंशनर फोर्स लिमिटर लगे हुए हैं।

इसके अलावा सभी वैरिएंटस में डयुअल एयरबैग्स लगे हुए हैं। इस प्रकार एक्सीडेंट से बचने और यात्रियों की सुरक्षा के मामले में यह सबसे आगे हैं। कंपनी ने यह मॉडल डेवलप करने में 600 करोड़ से अधिक का निवेश किया है।