मुंबई। देश में मारुति सुजुकी के कारोबार में जबर्दस्त वृद्धि हुई है। चालु वित्त वर्ष की पहली तिमाही में मारुति सुजुकी का मुनाफा 23 फीसदी बढक़र 1486.2 करोड़ रुपए हो गया है।
वित्त वर्ष 2016 की पहली तिमाही में मारुति सुजुकी का मुनाफा 1208.1 करोड़ रुपए रहा था। इस तरह रिकार्ड मुनाफा अर्जित करने से मारुति प्रबंधन उत्साहित है।
मिली जानकारी के अनुसार वित्त वर्ष 2017 की पहली तिमाही में मारुति सुजुकी की आय 11.6 फीसदी बढक़र 14927.3 करोड़ रुपए पर पहुंच गई है।
वित्त वर्ष 2016 की पहली तिमाही में मारुति सुजुकी की आय 13377 करोड़ रुपए रही थी। साल दर साल आधार पर अप्रेल-जून तिमाही में मारुति सुजुकी का एबिटडा 2167.3 करोड़ रुपए से बढक़र 2215.7 करोड़ रुपए रहा है।
सालाना आधार पर अप्रेल-जून तिमाही में मारुति सुजुकी का एबिटडा मार्जिन 16.2 फीसदी से घटकर 14.8 फीसदी रहा है। सालाना आधार पर पहली तिमाही में मारुति सुजुकी की अन्य आय 206.5 करोड़ रुपए से बढक़र 483.3 करोड़ रुपए रही है।