चेन्नई। देश की सबसे बड़ी कार कंपनी मारुति सुजुकी इंडिया अगले सप्ताह अपनी प्रीमियम हैचबैक कार बलेनो पेश करेगी जिसका ‘मेड इन इंडिया’ कार के तौर पर 100 से अधिक देशों को निर्यात किया जाएगा।
मारुति सुजुकी इंडिया के कार्यकारी निदेशक आर.एस. कलसी ने बताया कि हमने फ्रैंकफर्ट मोटर शो में इस कार को प्रदर्शित किया।
26 अक्तूबर तक हम इसे न केवल घरेलू बाजार के लिए, बल्कि 100 से अधिक विदेशी बाजारों के लिए भारत में लांच करेंगे।
गौरतलब है कि मारुति सुजुकी ने सालों पहले घरेलू बाजार में एक प्रीमियम सेडान कार के तौर पर बलेनो को पेश किया था, लेकिन बाद में इसका उत्पादन बंद कर दिया।
कंपनी प्रीमियम हैचबैक के तौर पर बलेनो ब्रांड को फिर से पेश करने की तैयारी में है।