स्वीडन। स्वीडन में चेहरे पर मास्क लगाए आदमी विदेशों से आकर बसे लोगों पर हमला करने से जुड़े पर्चे बांट रहे हैं।
पुलिस का कहना है कि बड़े-बड़े गुट बनाकर यह लोगों शरणार्थियों पर हमले करने के पर्चे बांट रहे हैं। वहीं कुछ रिपोर्टों में सामने आया है कि यह विदेशियों पर हमले भी कर रहे हैं। हालांकि पुलिस अभी भी किसी के हताहत होने की बात की पुष्टी नहीं कर रही है।
शरणार्थियों को लेकर स्वीडन में आपात जैसी स्थिति बनी हुई है। अकेले पिछले साल करीब 1 लाख 63 हजार विदेशी देश में शरण दिये जाने की मांग कर चुके हैं।
इन पर्चों में लिखा है कि अब बहुत हो चुका, उत्तरी अफ्रीकी देशों के बच्चों को जो शहर में घूम रहे हैं उनके किए की सज़ा दी जाएगी।
इनमें से कुछ की तो पुलिस से मुठभेड़ और पुलिस द्वारा इन्हे हिरासत में लिए जाने की भी खबरें हैं।