डबलिन। आयरलैंड के एक केयरहोम के निकट खुदाई में बड़ी संख्या में मानव अवशेष मिले हैं जिससे आसपास के इलाके में हड़कंप मच गया है। यह जानकारी मीडिया रिपोर्ट से रविवार को मिली।
ट्वाम स्थित केयर होम उन दस संस्थानों में एक है जहां करीब 35 हजार अविवाहित गर्भवती युवतियों को भेजा गया था। ट्वाम में करीब 800 बच्चों की मौत और उन्हें दफन किए जाने के तरीके पर सवाल उठने के बाद आयोग का गठन किया गया था।
साल 2016 में ‘दी मदर एंड बेबी केयर कमीशन’ ने ट्वाम के नजदीक इस स्थल की खुदाई शुरू की थी। आयोग का कहना है कि इस खोज से वह परेशान है।
आयोग ने एक बयान जारी कर कहा है कि 20 में से 17 भूमिगत चैंबरों में मानव अवशेष मिले हैं। ये अंग 35 सप्ताह के भ्रूण से लेकर तीन साल के बच्चों के हैं।
आयोग के अनुमान के अनुसार, 1925 से 1960 तक संचालित इस केयर होम से मिले अधिकतर अवशेष 1950 के दशक के हो सकते हैं। यह पता करने की कोशिश की जा रही है कि इस तरह दफनाने के लिए कौन जिम्मेवार था।