Warning: Undefined variable $td_post_theme_settings in /www/wwwroot/sabguru/sabguru.com/news/wp-content/themes/Newspaper/functions.php on line 54
मैसिमो कॉस्टेंटिनी बने भारतीय टेबल टेनिस टीम के मुख्य कोच – Sabguru News
Home Headlines मैसिमो कॉस्टेंटिनी बने भारतीय टेबल टेनिस टीम के मुख्य कोच

मैसिमो कॉस्टेंटिनी बने भारतीय टेबल टेनिस टीम के मुख्य कोच

0
मैसिमो कॉस्टेंटिनी बने भारतीय टेबल टेनिस टीम के मुख्य कोच
massimo costantini back as head coach of indian table tennis team
massimo costantini back as head coach of indian table tennis team
massimo costantini back as head coach of indian table tennis team

नई दिल्ली। भारतीय टेबल टेनिस महासंघ (टीटीएफआई) ने इटली के मैसिमो कॉस्टेंटिनी को राष्ट्रीय टीम का मुख्य कोच नियुक्त किया है। कॉस्टेंटिनी का कार्यकाल दो वर्ष का होगा।

कॉस्टेंटिनी एक अक्टूबर से राष्ट्रीय टीम के मुख्य कोच का पदभार संभाल लेंगे और उनका कार्यकाल 30 सितंबर 2018 तक रहेगा।

मैक्स नाम से मशहूर 58 वर्षीय कॉस्टेंटिनी भारतीय टीम के साथ 2009 के शुरू से 2010 राष्ट्रमंडल खेलों के अंत तक रहे थे जहां भारत ने पुरुष युगल स्वर्ण और महिला टीम रजत सहित कुल पांच पदक जीते थे।

यह भी पढें
खेल संबंधी और खबरें पढने के लिए यहां क्लीक करें