जयपुर। राजधानी में चिकगुनिया व डेंगू जैसी जानलेवा बीमारियों के बढ़ते प्रकोप को देखते हुए डेरा सच्चा सौदा सिरसा की ओर से राजधानी जयपुर में दो अक्टूबर को विशेष सफाई अभियान चलाया जाएगा।
हजारों की संख्या में डेरा सेवादार शहर की सडक़ों, गलियों, नाले.-नालियों, सरकारी कार्यालयों, रेलवे स्टेशनों व बस अडडे के न केवल सफाई करेंगे बल्कि कचरे को भी हाथों-हाथ उठाकर उनका निस्तारण करेंगे।
डेरा अनुयायियों के इस अभियान में नगर निगम जयपुर का सहयोग भी रहेगा। मुख्यमंत्री वसुंधराराजे सिंधिया के आग्रह पर डेरा सच्चा सौदा की ओर से यह सफाई अभियान चलाया जाएगा।
डेरा सच्चा सौदा की राजस्थान इकाई के अनुसार अभियान का आगाज डेरा सच्चा सौदा के डॉ. संत गुरमीत राम रहीम सिंह करेंगे। इस दौरान राज्य मंत्री परिषद के सदस्य व नगर निगम के मेयर सहित प्रतिष्ठित लोग मौजूद रहेंगे।
प्रदेश इकाई ने बताया कि सफाई अभियान के दृष्टिगत जयपुर शहर को आठ जोन में विभाजित किया गया है। अभियान में करीब 50 हजार डेरा अनुयायी शामिल होंगे।