Warning: Undefined variable $td_post_theme_settings in /www/wwwroot/sabguru/sabguru.com/news/wp-content/themes/Newspaper/functions.php on line 54
लुधियाना में कारखाने की इमारत आग में ध्वस्त, 3 की मौत - Sabguru News
Home Breaking लुधियाना में कारखाने की इमारत आग में ध्वस्त, 3 की मौत

लुधियाना में कारखाने की इमारत आग में ध्वस्त, 3 की मौत

0
लुधियाना में कारखाने की इमारत आग में ध्वस्त, 3 की मौत
Massive fire at plastic manufacturing factory in Ludhiana causes building collapse, three killed
Massive fire at plastic manufacturing factory in Ludhiana causes building collapse, three killed
Massive fire at plastic manufacturing factory in Ludhiana causes building collapse, three killed

लुधियाना। प्लास्टिक के कारखाने की इमारत सोमवार को आग लगने से ध्वस्त हो गई, जिसमें तीन लोगों की मौत हो गई और कई अन्य के उसमें फंसे होने की आशंका है। स्थानीय प्रशासन ने कहा कि चार मंजिली इमारत के मलबे के नीचे 10 लोग फंसे हो सकते हैं। लेकिन इलाके के लोगों का कहना है कि मलबे में फंसे लोगों की संख्या लगभग 15 हो सकती है।

मलबे से तीन शव निकल लिए गए हैं। दो घायलों को पास के एक अस्पताल में भर्ती कराया गया है। पुलिस आयुक्त आरएन ढोके ने कहा कि मलबे में फंसे लोगों में अग्निशमन विभाग के और नगर निगम के अधिकारी शामिल हैं, जो सोमवार सुबह आग लगने के बाद इमारत के अंदर निरीक्षण के लिए गए थे।

अधिकारियों ने कहा कि अमरसन पालीमर्स में रखे गए रसायनों और प्लास्टिक के सामानों में आग लगी। इमारत अपराह्न् में ध्वस्त हो गई। राष्ट्रीय आपदा राहत बल, पंजाब पुलिस और अग्निशमन विभाग के अधिकारी फंसे लोगों को बचाने में जुटे हुए हैं।

व्यस्त चीमा चौका इलाके में स्थित दुर्घटनास्थल पर कम से कम 15 दमकल गाड़ियां पहुंचीं और लगभग छह घंटे की मशक्कत के बाद आग पर काबू पा लिया गया। दुर्घटनास्थल के आसपास के लोगों को एहतियात के तौर पर इलाका खाली कर देने के लिए कहा गया है।