Warning: Undefined variable $td_post_theme_settings in /www/wwwroot/sabguru/sabguru.com/news/wp-content/themes/Newspaper/functions.php on line 54
मुंबई : चंद्रपुर के सुपरमार्केट में आग से करोड़ो का नुकसान – Sabguru News
Home India City News मुंबई : चंद्रपुर के सुपरमार्केट में आग से करोड़ो का नुकसान

मुंबई : चंद्रपुर के सुपरमार्केट में आग से करोड़ो का नुकसान

0
मुंबई : चंद्रपुर के सुपरमार्केट में आग से करोड़ो का नुकसान
massive fire breaks out at Chandrapur supermarket

massive fire breaks out at Chandrapur supermarket

मुंबई। चंद्रपुर जिले के समाधान पूर्ति सुपर मार्केट में रविवार की देर रात लगी भीषण आग से करोड़ो रुपए के नुकसान की आशंका जताई जा रही है।

अग्निशमन दल के जवानों को इस आग को बुझाने में पसीने छूटने लगे क्योंकि आग ने विकराल रूप ले लिया था।

मिली जानकारी के अनुसार चंद्रपुर जिले के शहर में जटपुरा चौक पर स्थित पोपट बिल्डिंग में यह सुपर मार्केट स्थित है जिसमें रविवार देर रात को भीषण आग लग गईं।

रात में मार्केट में कोई नहीं था इसलिए कोई जीवित हानि नहीं हुई पर मार्केट में रखे करोड़ो रूपए के सामान स्वाहा हो गए।

अग्निशमन दल की छह गाड़ियों से आए जवानों ने आग पर काबू पाया। आग किन कारणों से लगी इसका खुलासा नहीं हो पाया है।