Warning: Undefined variable $td_post_theme_settings in /www/wwwroot/sabguru/sabguru.com/news/wp-content/themes/Newspaper/functions.php on line 54
कोलकाता में सीईएससी के पावर सब स्टेशन में भयावह आग – Sabguru News
Home India City News कोलकाता में सीईएससी के पावर सब स्टेशन में भयावह आग

कोलकाता में सीईएससी के पावर सब स्टेशन में भयावह आग

0
कोलकाता में सीईएससी के पावर सब स्टेशन में भयावह आग
massive fire breaks out center kolkata's at CESC substation, no casualty
massive fire breaks out center kolkata's at CESC substation, no casualty
massive fire breaks out center kolkata’s at CESC substation, no casualty

कोलकाता। कोलकाता में विद्युत आपूर्ति करने वाली संस्था सीईएससी के एक सबस्टेशन में आग लगने से अफरा-तफरी मच गई।

इस हादसे के चलते मध्य कोलकाता के कुछ इलाकों में काफी देर तक विद्युत आपूर्ति बाधित रही। बुधवार सुबह शहर के वेलिंगटन इलाके में ​हिंद सिनेमा के पास स्थित सीईएससी के सबस्टेशन में अचानक आग लग गई। देखते ही देखते आग ने भयावह रूप ले लिया।

खबर मिलते ही फायर ब्रिगेड के दस र्इंजन मौके पर भेजे गए। इस बीच सबस्टेशन से लगे रास्तों को बंद कर दिया गया जिसके चलते यातायात में असुविधा हुई।

दमकल कर्मियों ने आग के भयावह रूप को देखते हुए चारों तरफ से पानी डालना शुरू किया। करीब दो-तीन घंटे की मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया जा सका। आग लगने की वजह सामने नहीं आ सकी है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here