Warning: Undefined variable $td_post_theme_settings in /www/wwwroot/sabguru/sabguru.com/news/wp-content/themes/Newspaper/functions.php on line 54
उज्जैन : प्लास्टिक फैक्ट्री में लगी भीषण आग, लाखों का नुकसान – Sabguru News
Home Breaking उज्जैन : प्लास्टिक फैक्ट्री में लगी भीषण आग, लाखों का नुकसान

उज्जैन : प्लास्टिक फैक्ट्री में लगी भीषण आग, लाखों का नुकसान

0
उज्जैन : प्लास्टिक फैक्ट्री में लगी भीषण आग, लाखों का नुकसान
massive fire breaks out in a plastic factory in Ujjain
massive fire breaks out in a plastic factory in Ujjain
massive fire breaks out in a plastic factory in Ujjain

उज्जैन। मक्सी रोड स्थित उद्योगपुरी में मंगलवार सुबह प्लास्टिक फैक्ट्री में अज्ञात कारणों से आग लग गई। इस आगजनी में फैक्ट्री में रखा प्लास्टिक व अन्य सामान जलकर खाक हो गया।

यदि समय रहते आग पर काबू नहीं किया जाता तो यह आग आसपास के कारखानों को भी चपेट में ले लेती। सूचना मिलते ही फायर ब्रिगेड की दमकलें मौके पर पहुंची और तीन घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया।

मक्सी रोड उद्योगपुरी में मंगलवार सुबह गणेशप्रसाद नामक व्यक्ति की प्लास्टिक फैक्ट्री में भीषण आग लग गई। देखते ही देखते आग ने पूरी फैक्ट्री को चपेट में ले लिया।

फैक्ट्री में बड़ी मात्रा में प्लास्टिक का भंगार और अन्य ज्वलनशील पदार्थ भरा हुआ था जिसके कारण आग ने भयावह रूप ले लिया। प्रत्यक्षदर्शियों ने तुरंत फायर ब्रिगेड को इसकी सूचना दी।

सूचना मिलते ही फायर ब्रिगेड की टीम 6 गाडिय़ों के साथ मौके पर पहुंंची और आग बुझाने लगी। फायर ऑफिसर अजयसिंह राजपूत ने बताया कि फैक्ट्री में बड़ी मात्रा में प्लास्टिक के ड्रम, बोतले, थैलियां और कागज व अन्य सामान भरे पड़े थे इस कारण आग आसानी से काबू में नहीं आ रही थी।

शुरुआती कार्रवाई में 6 गाडिय़ां खाली हो गई इस कारण दूसरी बार फिर 6 गाडिय़ां बुलानी पड़ी तब जाकर आग काबू में आ पाई।

इन्होंने यह भी बताया कि जिस जगह आग लगी थी उसके आसपास दोना-पत्तल का कारखाना और गोडाउन भी थे। यदि समय रहते आग पर काबू नहीं किया जाता तो ये भी आग की चपेट में आ जाते।