Warning: Undefined variable $td_post_theme_settings in /www/wwwroot/sabguru/sabguru.com/news/wp-content/themes/Newspaper/functions.php on line 54
मुरैना के जिला अस्पताल के बच्चा बार्ड में लगी आग, 35 नवजातों को बचाया – Sabguru News
Home Breaking मुरैना के जिला अस्पताल के बच्चा बार्ड में लगी आग, 35 नवजातों को बचाया

मुरैना के जिला अस्पताल के बच्चा बार्ड में लगी आग, 35 नवजातों को बचाया

0
मुरैना के जिला अस्पताल के बच्चा बार्ड में लगी आग, 35 नवजातों को बचाया
massive fire broke out in district hospital children's ward of morena, 35 infants rescued
massive fire broke out in district hospital children's ward of morena, 35 infants rescued
massive fire broke out in district hospital children’s ward of morena, 35 infants rescued

मुरैना। मुरैना के जिला अस्पताल में रविवार को उस समय अफरा-तफरा का माहौल बन गया, जब यहां के बच्चा वार्ड में भीषण आग लग गई।

घटना के वक्त वार्ड में 35 नवजात बच्चे थे, जिन्हें खिडक़ी के कांच फोडक़र बाहर निकाला गया। आग लगने के चलते पास के वार्ड के कुछ बच्चों को भी बाहर निकाला गया।

जानकारी के मुताबिक रविवार को सुबह शार्ट सर्किट से जिला अस्पताल के एसएनसीयू में आग लग गई और देखते ही देखते बच्चा वार्ड को अपनी चपेट में ले लिया।

सूचना मिलते ही फायर ब्रिगेट की टीम मौके पर पहुंच गई और बचाव कार्य शुरू किया गया। आग की घटना से अस्पताल में अफरा-तफरी मच गई।

इस बीच अस्पताल कर्मियों के साथ-साथ आसपास के लोगों ने बच्चों को खिड़कियों के कांच तोडक़र बाहर निकाला गया। बच्चा वार्ड में मौजूद सभी 35 नवजातों को सकुशल बचा लिया गया है।