जयपुर। राजस्थान की राजधानी जयपुर के करधनी थाना इलाके में गुरूवार सुबह एक गत्ता फैक्ट्री अचानक आग से धधक उठी। आग लगने से इलाके में अफरा-तफरी का माहौल हो गया। मौके पर पहुंची करीब डेढ दर्जन से दमकलों ने आग पर काबू पाया।
पुलिस के अनुसार थाना इलाके में स्थित सरना डूंगरी औधोगिक इलाके में सुनील केडिय़ा की मुस्कान इन्डस्ट्रीज नाम की एक गत्ता फैक्ट्री है जिसमें गुरूवार सुबह करीब साढे छह बजे के आस-पास अचानक धुंआं उठते देख लोगों ने पुलिस को सूचना दी।
सूचना मिलने के बाद पुलिस मौके पर पहुंची। वहीं कुछ ही देर बाद आग ने विकराल रूप ले लिया और चारो तरफ फैल गई। मौके पर पहुंची करीब डेढ दर्जन अधिक दमकलों ने कई चक्कर लगा कर आग पर काबू पाने का प्रयास किया।
आग की विकराल लपटें देख पुलिस ने आस-पास के फैक्ट्रियां खाली करवार्ई वहीं करीब दो किलोमीटर तक के इलाके को सीज कर खाली करवाया गया। आग से लाखों रुपए का कच्चा माल राख हो गया। आग में जले माल के नुकसान का फिलहाल आंकलन नहीं लग पाया, लेकिन लाखों रुपए का नुकसान होने की बात सामने आई है।
चीफ फायर अधिकरी संजय शर्मा ने बताया कि फिलहाल आग लगने के कारणों का पता नहीं चल पाया है लेकिन आग लगने का कारण शार्ट सर्किट माना जा रहा है।