Warning: Undefined variable $td_post_theme_settings in /www/wwwroot/sabguru/sabguru.com/news/wp-content/themes/Newspaper/functions.php on line 54
इंदौर : ट्रांसपोर्ट नगर स्थित बैटरी की दुकान में लगी भीषण आग – Sabguru News
Home India City News इंदौर : ट्रांसपोर्ट नगर स्थित बैटरी की दुकान में लगी भीषण आग

इंदौर : ट्रांसपोर्ट नगर स्थित बैटरी की दुकान में लगी भीषण आग

0
इंदौर : ट्रांसपोर्ट नगर स्थित बैटरी की दुकान में लगी भीषण आग
massive fire broke out in battery shop at Transport Nagar in indore
massive  fire broke out in battery shop at Transport Nagar in indore
massive fire broke out in battery shop at Transport Nagar in indore

इंदौर। ट्रांसपोर्ट नगर स्थित एक बैटरी की दुकान में गुरूवार रात भीषण आग लग गई। आग ने पुरी दुकान को अपनी चपेट में ले लिया।

सूचना मिलते ही दमकलकर्मी मौके पर पहुंचे और कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया लेकिन तब तक यहां रखा लाखों रुपए का माल जल गया।

फायर ब्रिगेड के अनुसार रात करीब दो बजे सूचना मिली थी कि ट्रांसपोर्ट नगर स्थित मोहम्मद नूर पिता मोहम्मद इरशाद की बैटरी दुकान में अचानक आग लग गई है।

कुछ ही देर में आग ने पूरी दुकान को अपनी चपेट में ले लिया। आग में बैटरी के फटने से धमाके होने लगे। जिसके चलते अफरा-तफरी मच गई।

मौके पर पहुंचे फायर ब्रिगेड के दमकल कर्मियों ने आग बुझाने का कार्य शुरू कियाए लेकिन आग बुझाने में दमकल कर्मियों को बेहद मशक्कत करना पड़ी।

करीब चार घंटे के अथक प्रयासों के बाद आधा दर्जन पानी के टैंकर और 200 लीटर फोम की मदद से आग पर काबू पाया गया। यहां किन कारणों से आग लगी थी इसका पता नहीं चल सका है।