आगरा। थाना एत्मादउद्दौला के कालिंदी विहार में बीती रात एक मकान में आग लग गई। इस हादसे में बहन की मौत रात को हो गई। वहीं भाई ने सुबह दम तोड़ दिया। वहीं दो बच्चे और एक महिला गंभीर रूप से जल गई थी। दो मौतों से क्षेत्र में कोहराम मचा हुआ है।
पुलिस शवों का पोस्टमार्टम करा रही है। थाना एत्माउददौला के कालिंदी विहार में आरबी डिग्री कालेज के पीछे स्थित शिवानी धाम में गौरव शर्मा का दो मंजिला मकान है। उनके ग्राउंड फ्लोर में कास्मेटिक समेत अन्य वस्तुओं का गोदाम बना हुआ है, जबकि प्रथम तल पर उनका परिवार रहता है।
रात को ग्राउंड फ्लोर में रखे किसी ज्वलनशील पदार्थ में आग लग गई थी। फर्स्ट फ्लोर पर गौरव की पत्नी राजश्री, बेटी रिया (6 ), बेटा मुकुल (5), पड़ोसी नवाब सिंह का बेटा अभिषेक (9) फंस चुके थे, जबकि बड़ी बेटी स्नेहलता (12) बचकर बाहर निकल आई।
चीखपुकार सुनकर पड़ोसियों ने पुलिस की मदद से राजश्री, मुकुल और अभिषेक को झुलसी हालत में बाहर निकाल लिया, लेकिन रिया का पता नहीं चल सका। सवा छह बजे दमकल पहुंची मगर उसका पानी कुछ ही देर में खत्म हो गया।
आधा घंटे बाद दूसरी दमकल पहुंची लेकिन उसमें पानी कम था। इस पर पड़ोसियों ने सबमर्सिबल पंपों से दमकल को पानी मुहैया कराया। बमुश्किल आग बुझाने के बाद जब रिया की तलाश की गई, तो उसका शव राख के ढेर में मिला। वहीं सभी घायलों को इलाज के लिए अस्पताल में दाखिल कराया गया।
सोमवार सुबह पांच वर्षीय मुकुल ने अस्पताल में इलाज के दौरान दम तोड़ दिया। घर में आग ग्राउंड फ्लोर पर रखे ज्वलंतशील पदार्थों में चिंगारी लगने से बताई जा रही है।