लुधियाना/चंडीगढ़। पंजाब के लुधियाना में शुक्रवार की रात्रि में एक होजरी के स्टोर में आग लगने से करोड़ों का सामान जलकर राख हो गया। रात्रि बारह बजे तक फायर ब्रिगेड की आठ गाड़ियां आग पर काबू पाने का प्रयास करती रहीं।
जानकारी के अनुसार लुधियाना के सुंदर नगर की गली में वृदां इंटरनेशनल के नाम से होजरी का कारखाना है। शुक्रवार की रात्रि में इसके मालिक राजन कुमार कारखाना बंद करके घर चले गए थे।
तभी अचानक पड़ोसियों ने रात्रि में लगभग साढ़े नौ बजे तीन मंजिला कारखाने में से आग की लपटें निकलती देखी। इसकी सूचना पड़ोसियों ने तत्काल कारखाना मालिक को देने के साथ ही पुलिस व फायर ब्रिगेड को दी।
जब तक कारखाना मालिक व फायर ब्रिगेड की टीम मौके पर पहुंचती, आग ने भीषण रूप ले लिया था। फायर ब्रिगेड की आठ गाड़ियां आग पर काबू पाने की कोशिश करती रहीं।
फायर ब्रिगेड ने तीन घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद रात्रि में लगभग साढ़े बारह बजे आग पर काबू पाया, लेकिन तब तक कारखाने में रखे माल व मशीन पूरी तरह से जल गये थे। कारखाना मालिक के अनुसार कारखाने में लगभग एक करोड़ से ज्यादा का माल पड़ा हुआ था।