Warning: Undefined variable $td_post_theme_settings in /www/wwwroot/sabguru/sabguru.com/news/wp-content/themes/Newspaper/functions.php on line 54
कई आंदोलनों के कारण रविवार को जाम रही दिल्ली - Sabguru News
Home India City News कई आंदोलनों के कारण रविवार को जाम रही दिल्ली

कई आंदोलनों के कारण रविवार को जाम रही दिल्ली

0
कई आंदोलनों के कारण रविवार को जाम रही दिल्ली
Massive traffic jams in delhi due to Many movements
Massive traffic jams in delhi due to Many movements
Massive traffic jams in delhi due to Many movements

नई दिल्ली। ज्यादातर जाम फंसे रहने वाले दिल्लीवासी रविवार को भी कई आंदोलनों के कारण जाम में फंसते नजर आए। दिल्लीवासी जाम के कारण इस छुट्टी का आनंद नहीं उठा पाए और जगह-जगह जाम से जूझते रहे।

दिल्ली में दो बड़े आंदोलनों के चलते लोगों को जाम से जूझना पड़ा जबकि राजधानी दिल्ली के रामलीला मैदान में चल रहे जय गुरू देव बाबा के कार्यक्रम के चलते भी लोगों जाम से दो-चार होना पड़ा।

पिछले सप्ताह हुए जवाहरलाल नेहरू विश्वविद्यालय (जेएनयू) परिसर में कथित तौर पर राष्ट्र विरोधी नारेबाजी के खिलाफ पूर्व सैनिकों ने रविवार को देश बचाओ मार्च निकाला।

इस मार्च में विभिन्न क्षेत्रों से लोगों और अखिल भारतीय छात्र परिषद (एबीवीपी) के कार्यकर्ताओं ने भी हिस्सा लिया। यह मार्च रविवार सुबह 10.30 बजे शुरू हुआ जो जंतर-मंतर पर संपंन हुआ।

इस मार्च के चलते आईटीओ और राजघाट की तरफ जाने वाला रास्ता बंद कर दिया गया जबकि कनाट प्लेस और जंतर-मंतर की तरफ जाने वाले रास्तों पर जाम लगा रहा।

वहीं अपने आरक्षण की मांग को लेकर प्रदर्शन कर रहे जाटों ने पूर्वी दिल्ली के व्यस्त रहने वाले मधुबन चौक को सुबह 9 बजे से ही रोकना शुरू कर दिया जिसके चलते निमार्ण विहार, लक्ष्मी नगर, गीता कॉलोनी और झील की तरफ जाने वाले रास्तों पर जाम लगाना शुरू हो गया।

वहीं रामलीला मैदान में जय गुरु देवा बाबा के कार्यक्रम के चलते नई दिल्ली रेलवे स्टेशन गेट नंबर दो और अजमेरी गेट जैसे व्यस्त इलाकों में लंबा जाम लगा रहा।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here