Warning: Undefined variable $td_post_theme_settings in /www/wwwroot/sabguru/sabguru.com/news/wp-content/themes/Newspaper/functions.php on line 54
मास्टर-ब्लास्टर सचिन ने कुछ इस अंदाज में मनाया ‘बाल दिवस’ – Sabguru News
Home Sports मास्टर-ब्लास्टर सचिन ने कुछ इस अंदाज में मनाया ‘बाल दिवस’

मास्टर-ब्लास्टर सचिन ने कुछ इस अंदाज में मनाया ‘बाल दिवस’

0
मास्टर-ब्लास्टर सचिन ने कुछ इस अंदाज में मनाया ‘बाल दिवस’
master blaster Sachin observed in this manner Children Day
master blaster Sachin observed in this manner Children Day
master blaster Sachin observed in this manner Children Day

नई दिल्ली। आज ‘बाल दिवस’ है और यह हर बच्चे के लिए खास होता है। देश के पहले प्रधानमंत्री रहे पंडित जवाहर लाल नेहरू के जन्मदिन को ही बाल दिवस के रुप में मनाया जाता है।

बच्चों से खासा स्नेह रखने वाले मास्टर-ब्लास्टर सचिन तेंडुलकर ने भी इस दिन को बेहद ही खास अंदाज में सेलिब्रेट किया। सचिन मुंबई के एमआईजी क्रिकेट क्लब पहुंचे जहां उन्होने ‘मेक अ विश’ फाउंडेशन के बच्चों के साथ क्रिकेट खेला।

बच्चों के साथ गेंद-बल्ला थाम सचिन फिर से अपने बचपन में चले गए थे। क्रिकेट खेलते अपनी तस्वीरों को सोशल नेटवर्किंग साइट ट्विटर पर पोस्ट करते हुए सचिन लिखते हैं,’ इन छोटे बच्चों की मुस्कुराहटों से आउट होना दुनिया की किसी भी फिलिंग्स से हमेशा बेहतर है। मेरे छोटे-छोटे दोस्तों को ‘बाल दिवस’ की हार्दिक शुभकामनाएं।

43 वर्षीय सचिन तेंडुलकर दो बच्चों के पिता हैं। बड़ी बेटी सारा 19 साल की हैं वही छोटा बेटा अर्जुन 17 साल का है।