![रणबीर-दीपिका की ‘तमाशा’ भरी ‘मटरगश्ती’ सुपरहिट रणबीर-दीपिका की ‘तमाशा’ भरी ‘मटरगश्ती’ सुपरहिट](https://www.sabguru.com/wp-content/uploads/2015/10/matar.jpg)
![matargashti song of ranbir kapoor and deepika padukone goes viral](https://www.sabguru.com/wp-content/uploads/2015/10/matargahsti.jpg)
नई दिल्ली। फिल्म ‘तमाशा’ का पहला गाना ‘मटरगश्ती’ रिलीज हो चुका है और 48 घंटे से पहले ही गाने को यूट्यूब पर 9 लाख से ज्यादा लोग देख चुके हैं।
रणबीर कपूर और दीपिका पादुकोण की क्यूट केमेस्ट्री आपको भी थिरकने पर मजबूर कर देगी।
‘तमाशा’ के फर्स्ट सॉन्ग ‘मटरगश्ती’ फनी रोमांटिक सॉन्ग में दोनों स्टार्स वाकई मस्ती करते हुए नजर आ रहे हैं।
![matargashti song of ranbir kapoor and deepika padukone goes viral](https://www.sabguru.com/wp-content/uploads/2015/10/matar.jpg)
इस गाने में रणबीर बॉलीवुड स्टार देवानंद की स्टाइल में भी नजर आएंगे। फेसबुक, ट्विटर पर भी इसे बहुत शेयर किया जा रहा है।
मोहित चौहान की आवाज में गाए हुए इस गाने को इरशाद कामिल ने लिखा है और म्यूजिक दिया है डायरेक्टर इम्तियाज अली के फेवरेट ए आर रहमान ने, जिन्होंने इस गाने को अपनी फंकी बीट्स से और मजेदार बना दिया है।
इसे सुनकर आपको ‘मसक्कली’ गाने की याद आ जाएगी। 60 करोड़ बजट वाली ये फिल्म 27 नवंबर को रिलीज होगी।