जोधपुर।निकटवर्ती मथानिया कस्बे में शनिवार को दो गुटों में हुए विवाद के बाद सोमवार को तीसरे दिन शांति रही, लेकिन बाजार बंद रहे। लोगों ने अपने प्रतिष्ठान नहीं खोलेे। कस्बे में पर्याप्त पुलिस बल के साथ आला अधिकारी डेरा जमाये रहे।
पुलिस ने इस घटना के बाद पांच प्रकरण दर्ज किये है। इतना ही नहीं पुलिस इस झगड़े की वजह भी तलाशने में जुटी है। उल्लेखनीय है कि मथानिया कस्बे में शनिवार की रात को दो गुटों में किसी बात को लेकर तनाव हो गया था। मामले ने रविवार को उग्र रूप ले लिया। दोनों गुटों में पथराव और आगजनी हुई। पुलिस के आलाअधिकारी वहां पर डेरा लगाएं रहे, इसके बावजूद वहां पर बड़ा बवाल हो गया।
झगड़े की वजह नहीं लगी पता
पुलिस ने मथानिया में हुए बवाल के मूल कारण की खुलासा नहीं किया है। सू़त्रों के अनुसार प्रारम्भिक जांच में इसके पीछे कोई जमीन का विवाद बताया जा रहा है। वहीं ग्रामीणों का कहना है कि जमीन का विवाद काफी पुराना है, लेकिन शनिवार की रात को किसी एक पक्ष द्वारा होटल पर खाना खाने व पार्टी मनाने के दौरान किसी बात को लेकर विवाद हुआ था।